Thursday, November 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशBhopal News : चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में महिला का...

Bhopal News : चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में महिला का फिसला पैर , मौके पर मौत

Bhopal News : भोपाल रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक महिला यात्री की चलती ट्रेन से उतरने के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, ट्रेन से उतरते वक्त वह ट्रेन और प्लेटफार्म की बीच फंस गई और ये हादसा हो गया। यह देखकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग और आरपीएफ जवान महिला को बचाने के लिए दौड़े। उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

ट्रेन से उतरते वक्त महिला की मौत   

बताया जा रहा है कि, जानकारी अनुसार मृतका की पहचान 45 साल की बिंदु परिहार के रूप में हुई है। वह मूलत: नरसिंहपुर जिले की रहने वाली थी और भोपाल में अपनी बेटी से मिलने आई थी। रविवार सुबह मृतका मालवा एक्सप्रेस से अपनी भाभी के साथ देवास के लिए रवाना होने वाली थी। महिला स्टेशन पहुंची, उस वक्त समता एक्सप्रेस ट्रेन आकर प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई थी। महिला गलती से इसी ट्रेन में चढ़ गई। बोगी में अन्य यात्रियों से जब महिला को यह पता चला कि, ये मालवा एक्सप्रेस नहीं है तो वह आनन-फानन में ट्रेन से नीचे उतरने लगी लेकिन तब तक ट्रेन ने रफ्तार पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें: सात दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ , जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

Bhopal News : ट्रेन से उतरने वक्त महिला का फिसला पैर   

बता दें, चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में महिला का पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गई। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता और ट्रेन रुकती महिला कुछ दूर तक घिसटती चली गई। हालांकि, प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोगों और आरपीएफ के जवान ने दौड़कर महिला को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जांच उपरांत डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला के मौत के बाद जीआरपी थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरु की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें