Thursday, November 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशजीरो टॉलरेंस वाली सरकार में मंदिर और स्कूलों की जमीन भी नहीं...

जीरो टॉलरेंस वाली सरकार में मंदिर और स्कूलों की जमीन भी नहीं छोड़ रहे भू-माफिया 

शाहजहांपुर: हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश ए के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंदिर व विद्यालय परिसर की बेशकीमती जमीन को भूमाफियाओं द्वारा बेचे जाने के विरोध में विद्यालय व मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ कर व मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया।

ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग

इसके बाद हिंदू युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने खिरनीबाग चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शन व नारेबाजी की। साथ ही अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय की बेशकीमती जमीन को हड़पने की साजिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शाहजहांपुर महानगर के खिरनी बाग मोहल्ले में स्थित कालीबाड़ी मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है। मंदिर परिसर में कालीबाड़ी विद्यालय नाम से स्कूल भी संचालित होता है।

हनुमान मंदिर किया चालीसा का पाठ

मंदिर व विद्यालय का खेल का मैदान भी पास में ही है। जहां पीपल के पेड़ के साथ बरगद का पेड़ भी है। जिस पर मोहल्ले की महिलाएं बट सावित्री की पूजा करती हैं। इसी प्रांगण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के खेलने के लिए मैदान भी है। साथ ही प्रांगण में एक कुआं भी स्थित है जिसमें हिंदुओं के विवाह समारोह के दौरान होने वाला कुआंवारा भी किया जाता है। इस बेशकीमती जमीन पर भूमाफियाओं की नजर लग गई और उन्होंने इस बेशकीमती जमीन को बेच दिया।

समझौते की जानकारी मिलते ही हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश ए के दर्जनों कार्यकर्ता मंदिर व विद्यालय परिसर में पहुंचे और पूजा स्थल व संपूर्ण परिसर को संरक्षित करने व भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध जताया।

विरोध प्रदर्शन में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश ए के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश मिश्रा व हिंदू नेता राजेश अवस्थी के नेतृत्व में दर्जनों हिंदू कार्यकर्ताओं ने खिरनी बाग चौराहे पर पहुंचकर भूमाफियाओं के खिलाफ नारेबाजी की और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को अपना मांग पत्र सौंपा।

यह भी पढ़ेंः-Sakshi maharaj बोले- वक्फ बोर्ड की आड़ में मठ-मंदिरों की जमीन पर कब्जे के दिन गए

इस मौके पर संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री कमल दीक्षित, प्रदेश मंत्री अजय बाजपेई, हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा, आशीष कुमार शुक्ला, राजेंद्र कनौजिया, अनुज द्विवेदी, हरिओम शुक्ला, मनोज सिंह, एमके शुक्ला, अनिल कुमार, राज सक्सेना, गौरव मिश्रा, झब्बू, विनोद, मनोज सक्सेना, विनीत शुक्ला, आकाश गुप्ता, शोभित तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें