Thursday, November 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBanda: वाह रे लापरवाही! थाने से चोरी हो गया ट्रक, विभाग में...

Banda: वाह रे लापरवाही! थाने से चोरी हो गया ट्रक, विभाग में मचा हड़कंप

Banda: थाने से ट्रक चोरी का मामला प्रकाश में आया है। खनिज अधिकारी, क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारियों की निगरानी टीम ने ट्रक को पकड़कर थाने के हवाले कर दिया। जिसके बाद ट्रक चालक व उसका मालिक पुलिस को सौंपे गए ट्रक को लेकर फरार हो गए। पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

थाने से ट्रक चोरी का मामला प्रकाश में आते ही आम लोगों में ट्रक चालक के दुस्साहस की चर्चा होने लगी। साथ ही लोग यह भी कहते सुने गए कि जरूर कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से ट्रक को निकाला गया होगा। किसी चालक की इतनी हिम्मत नहीं हो सकती। हालांकि, पुलिस की संलिप्तता थी या नहीं, यह जांच का विषय है!

ट्रक का नंबर क्या था और कैसे पकड़ा गया ट्रक

आपको बता दें कि क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह ने बताया कि 7-8 नवंबर की रात को पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन और परिवहन में प्रयोग किए जा रहे वाहनों की चेकिंग के दौरान ट्रक संख्या- यूपी 42 सीटी 9803 को बिना कागजात और ओवरलोड हालत में पकड़ा गया था। जिसे जसपुरा थाने में सीज कर दिया गया था।

यह भी पढ़ेंः-Bhopal Bus Accident : नागपुर से भोपाल जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 28 यात्री घायल

कल सुबह ट्रक मालिक और चालक बिना बताए थाने से लेकर चले गए। जिसके बाद जसपुरा थाने में भारतीय दंड संहिता और खनिज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ट्रक को बरामद करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। सीओ सदर ने यह भी बताया कि पुलिस की लापरवाही की भी जांच की जा रही है, अगर लापरवाही पाई जाती है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें