Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Raipur News: संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी...

Raipur News: संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Raipur News: राजधानी रायपुर में शनिवार की देर शाम को युवती की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवती की लाश से पूरे कपड़े गायब थे, धड़ सिर भी अलग था। जब लोगों की नजर कुत्ते के मुंह में शव का अंग देखा तो लोग दंग रह गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। मामला राजेन्द्र नगर पुलिस थाना क्षेत्र का है।

संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसारी कलर्स मॉल के पास सन एंड सन बिल्डर कंपनी की अंडर कंस्ट्रक्शन साइट है। शनिवार शाम को यहां से तेज बदबू आने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उसे एक इंसानी खोपड़ी मिली। आस-पास के लोगों ने बताया कि खोपड़ी को कुत्तों ने लाया है। इसके बाद जब पुलिस की टीम अंडर कंट्रक्शन बिल्डिंग के अंदर घुसी तो वहां पर उसे मलबे में दबी सड़ी गली लाश मिली।

ये भी पढ़ें: सोपोर में एक आतंकी ढेर, श्रीनगर में दो से तीन दहशतगर्द छिपे होने की आशंका, मुठभेड़ शुरू

Raipur News: जांच में जुटी फॉरेंसिक टीम   

इसके बाद पुलिस ने तत्काल मेडिकल टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया। फोरेंसिक टीम ने जांच के बाद युवती की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच बताया है। पुलिस की टीम ने कपड़ो के आधार पर युवती की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है। साथ ही पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी जांच कर रही है ताकि, किसी तरह का सुराग मिल सके। फिलहाल पुलिस मामले को जल्द सुलझाने की कोशिश कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें