Saturday, November 9, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशजहां दिखे सपाई वहां बेटियां घबराई... CM योगी के बयान पर डिंपल...

जहां दिखे सपाई वहां बेटियां घबराई… CM योगी के बयान पर डिंपल यादव का जबरदस्त पलटवार

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav ) ने मुख्यमंत्री योगी के बयान जहां दिखे सपाई वहां बेटियां घबराई पर जोरदार पलटवार किया है। सपा सांसद ने कहा कि यूपी में महिलाओं पर अत्याचार दोगुनी गति से बढ़े हैं। भाजपा सपा से डरी हुई है। वे मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए बड़े मंचों से छोटी-छोटी बातें कर रहे हैं।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। एनसीआरबी के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलेगा कि महिलाओं पर अत्याचार और उत्पीड़न के मामले दोगुनी गति से बढ़ रहे हैं।

डिंपल यादव का जोरदार पलटवार

दरअसल भारतीय जनता पार्टी कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी से डरी हुई है। इसी वजह से वे अनाप-शनाप बोल रहे हैं। वे मुख्य मुद्दों पर ध्यान दिए बिना बड़े मंचों से छोटी-छोटी बातें कर रहे हैं। बनारस में लगाए गए पोस्टरों, जिसमें अखिलेश यादव को कृष्ण और राहुल गांधी को अर्जुन की भूमिका में दिखाया गया है, पर डिंपल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि किस तरह के पोस्टर लगाए गए हैं और किसने लगाए हैं, इसलिए मैं क्या कह सकती हूं।

ये भी पढ़ेंः- जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई… बटेंगे तो कटेंगे के बाद सीएम योगी का नया नारा

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मैनपुरी-करहल विधानसभा के दौरे को लेकर कहा कि अच्छी बात है, वह लोकसभा में भी आए थे। दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री पड़ोसी क्षेत्र से आए थे, अच्छी बात है कि उन्होंने यहां आकर देखा कि खाद की कितनी किल्लत है, किसान कैसे परेशान घूम रहे हैं, किसानों की खाद की कालाबाजारी कैसे हो रही है। जनता से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए आएं और काम करें, यह अच्छी बात है।

मुजफ्फरनगर सीएम योगी ने दिया था बयान

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया था। इस सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार करने आए सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां दिखे सपाई वहां बेटियां घबराई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें