Income tax raid, Ahmedabad : गुजरात में वोटिंग के बाद आयकर विभाग एक बार फिर सक्रिय हो गया है। आयकर विभाग ने शनिवार सुबह वडोदरा और अहमदाबाद में खुराना ग्रुप और माधव कंस्ट्रक्शन के 27 ठिकानों पर छापेमारी की है। विभाग को इन समूहों की बेनामी संपत्तियों और अवैध लेनदेन की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई शुरू की गई है।
संचालकों और परिवार के सदस्यों की जांच जारी
टीम ने अहमदाबाद और वडोदरा में खुराना ग्रुप और माधव कंस्ट्रक्शन के दफ्तरों, घरों और अन्य ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। कंपनी के संचालकों और उनके परिवार के सदस्यों के पास मौजूद महत्वपूर्ण जानकारी और कागजात के संबंध में जांच की जा रही है। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, वडोदरा के खुराना ग्रुप के अशोक खुराना समेत पार्टनर्स पर इनकम टैक्स की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ेंः-Lok Sabha Elections: यूपी में इन 14 सीटों पर जंग, देखिए किसकी कैसी है स्थिति
महत्वपूर्ण लेने देन होने की संभावना
अहमदाबाद के माधव कंस्ट्रक्शन के सुधीर खुराना, विक्रम खुराना और आशीष खुराना के यहां सर्च ऑपरेशन चल रहा है। घर-दफ्तर समेत अन्य जगहों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन शुरू होने से उम्मीद है कि सर्च के बाद अहम दस्तावेजों समेत बड़ी मात्रा में अवैध लेनदेन की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा वडोदरा के सुभानपुरा स्थित माधव ग्रुप के केंद्रीय कार्यालय में भी जांच शुरू की गई। कंपनी कंस्ट्रक्शन सेक्टर के अलावा सोलर पैनल का काम भी करती है। यहां से भी बड़े पैमाने पर बेनामी लेनदेन का पता चलने की संभावना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)