New Delhi : उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar ) पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। वह न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र के करतार नगर चौथा पुस्ता स्थित पार्षद कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ खड़े थे। इस दौरान एक शख्स कन्हैया कुमार के करीब आया और पहले गले में माला पहनाई और फिर कन्हैया कुमार को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जिसके वहां अफरा-तफरी मच गयी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाले शख्स को वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बुरी तरह पीटा। इस मामले आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद छाया गौरव शर्मा ने न्यू उस्मानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से किसी भी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है।
Bravo Daksh Who Slapped Traitor #KanhaiyaKumar 🦁 pic.twitter.com/LhFwT6MsV4
— Sadhvi Prachi 🇮🇳 (@Sadhvi_prachi) May 17, 2024
ये भी पढ़ेंः- Swati Maliwal Case: मैं चिल्लाती रही…वो चेहर और पेट में लात मारते रहे, मालीवाल ने सुनाई आपबीती, देखें Video
Kanhaiya Kumar: थप्पड़ मारने वाले शख्स ने जारी किया वीडियो
कन्हैया कुमार के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल शेयर किया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो घटना के ठीक बाद का है। इस वीडियो में आरोपी कन्हैया कुमार पर हमले की बात कबूल कर रहे हैं। वे यह भी बता रहे हैं कि इस घटना के दौरान उन पर भी हमला किया गया और उनका सिर फट गया।
वायरल वीडियो में कन्हैया कुमार पर हमला करने वाला शख्स कहता नजर आ रहा है कि देश को बांटने की बात करने वालों को हमने सबक सिखाया है। आरोपी ने वीडियो में कहा है, ”भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल तेरा कातिल जिंदा है… जैसे नारे लगाने वाले कन्हैया को आज थप्पड़ से जवाब दिया गया है। उसने आगे कहा- जब तक हम जैसे सनातनी जीवित हैं, भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता। ‘मैंने जो कहा था वो किया और उन्हें बेहतरीन इलाज दिया।’