Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeहरियाणाGurugram News : पुलिस ने दो मोबाइल चोरो पर कसा शिकंजा

Gurugram News : पुलिस ने दो मोबाइल चोरो पर कसा शिकंजा

Gurugram News : मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने के दो आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। उनके कब्जे से छीना हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार 17 अक्टूबर 2024 को राजेंद्रा पार्क थाना में एक व्यक्ति ने शिकायत देकर कहा था कि, सूरत नगर फेज-2 में दो युवकों ने उससे मोबाइल फोन छीन लिया। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू की।

गुरुग्राम से दो आरोपियों को किया गया तलब 

उप-निरीक्षक प्रमोद कुमार प्रभारी अपराध शाखा सेक्टर-10 की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते मोबाईल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने के दो आरोपियों को गुरुग्राम से तलब किया है। आरोपियों की पहचान विशाल उर्फ गंजा निवासी मंगोलपुरी दिल्ली व पंकज उर्फ पॉपी निवासी रोहतक हाल निवासी सूरत नगर फेज-2 गुरुग्राम के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें: Bhopal News : नौ नवंबर से उज्जैन में शुरु होगा स्काई डाइविंग फेस्टिवल 

Gurugram News: आरोपियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज  

बता दें, आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड से पता चला है कि, आरोपी विशाल पर मारपीट करने, छीना-झपटी करने के संबंध में तीन केस तथा आरोपी पंकज पर एक्साईज एक्ट, छीना-झपटी करने के संबंध में तीन केस गुरुगाम मं दर्ज हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से छीना हुआ मोबाईल फोन बरामद किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें