Thursday, November 7, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशभाकियू राष्ट्रवादी ने समस्याओं के समाधान के लिए SDM के नाम सौंपा...

भाकियू राष्ट्रवादी ने समस्याओं के समाधान के लिए SDM के नाम सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर: भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रीय के तहसील तिलहर अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं के समाधान हेतु उपजिलाधिकारी (SDM) तिलहर को संबोधित ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में तहसील प्रशासन को सौंपा गया। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रीय के कार्यकर्ता समय-समय पर आपसे मिलकर एवं ज्ञापन के माध्यम से किसानों एवं मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराते रहते हैं।

किसानों को खुलेआम लूटने का लगाया आरोप

खेद का विषय है कि कुछ समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है, जिससे कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा गया है कि तहसील तिलहर के ग्राम मुड़िया चक निवासी मृतक झब्बू लाल पुत्र रामचरन की भूमि की वरासत अभी तक उसके वारिसानों सुरेश, वीरेश, नरेश, दिनेश, श्रीमती शालिनी देवी के नाम नहीं हो पाई है, जिसे तत्काल प्रभाव से कराया जाए।

मीरानपुर कटरा के मोहल्ला तहवरगंज के वीरेश पुत्र झब्बू लाल के मकान नंबर 87 पर नरेश, सुरेश, दिनेश पुत्रगण झब्बू लाल ने कब्जा कर रखा है, जिसे खाली कराया जाए। तहसील तिलहर के गांव मुढिया चक में चक सड़क नंबर 397 पर कब्जा कर रखा है, जिसे खाली कराया जाए। सरकारी समितियों व निजी दुकानदारों द्वारा किसानों को खुलेआम लूटा जा रहा है। डीएपी व यूरिया लेने पर जबरन नैनो यूरिया व अन्य उत्पाद दिए जा रहे हैं, तथा डीएपी व यूरिया न लेने पर नहीं दिए जा रहे हैं, जिसे तत्काल रोका जाए। आधार सुधार केंद्र व फिंगर प्रिंट अपडेट केंद्र बढ़ाए जाएं, ताकि छात्रों के छात्रवृत्ति फार्म समय से भरे जा सकें।

ज्ञापन में क्या की गई मांग

किसानों की जमीन की वास्तविक खतौनी तैयार हो गई है, जिसमें रकबा गलत भरा गया है, शिकायत मिलने पर उसे तत्काल सही कराया जाए। नहरों की सफाई कराकर टेल तक पानी पहुंचाया जाए। आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में पहुंचाया जाए, ताकि किसानों की फसलें बच सकें। ग्राम पंचायत धनेला में बन्दरों का बहुत आतंक है, समस्त ग्रामवासी बहुत परेशान हैं, बन्दरों को पकड़वाकर जंगल में छोड़ा जाए।

मीरानपुर कटरा के मोहल्ला अफरीदी के मुन्नालाल पुत्र नत्थूलाल ने अपने विद्युत कनेक्शन संख्या 761625896943 का विद्युत बिल जमा करने के लिए विद्युत कर्मचारी मीटर रीडर आरेन्द्र यादव पुत्र नवाब सिंह को चार वर्ष पूर्व ₹10000 दिये थे, जो अभी तक जमा नहीं किये गये। कनेक्शन धारक मुन्नालाल ने अपना बिल जमा कर दिया है, कनेक्शन धारक का पैसा वापस कराया जाए।

मीरानपुर कटरा के मोहल्ला बंगशान के होरीलाल पुत्र बल्देव प्रसाद ने अपने घरेलू विद्युत कनेक्शन संख्या 6604500100 का बकाया विद्युत बिल जमा करने के लिए विद्युत विभाग के कर्मचारी मीटर रीडर आरेन्द्र यादव पुत्र नवाब सिंह को वर्ष 2019 में ₹30000 दिये थे, लेकिन अभी तक जमा नहीं किया गया। कनेक्शन धारक का सम्पूर्ण विद्युत बिल तत्काल जमा कराया जाए। मीरानपुर कटरा मोहल्ला कहरान वार्ड नंबर 14 के कनेक्शन धारक आकाश कश्यप पुत्र लालाराम पुत्र रामदयाल से मीटर रीडर आरेंद्र यादव पुत्र नवाब सिंह ने बिजली का बिल जमा करने के लिए जून 2023 में ₹10000 लिए थे, जो अभी तक जमा नहीं किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-Kamala Harris ने स्वीकारी हार, समर्थकों को दिया संदेश कहा- ‘सितारे तभी दिखते हैं, जब अंधेरा गहरा हो’

कनेक्शन संख्या 7678330100 का संपूर्ण बिजली बिल जमा कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 12 नवंबर तक उपरोक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 13 नवंबर 2024 से चीनी मिल मैदान में अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसमें धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन, रोड जाम, जेल भरो आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस दौरान जयवीर सिंह यादव, योगेंद्र पाल शाक्य, नेत्रपाल मोर्या, अजीत यादव, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें