Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डSingham Again Box Office Collection: पांच दिनों में किया डेढ़ सौ करोड़...

Singham Again Box Office Collection: पांच दिनों में किया डेढ़ सौ करोड़ पार

Singham Again Box Office Collection Day 5 : रोहित शेट्टी की निर्देशित फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इस समय चर्चा में है। इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार और सलमान खान का भी कैमियो है। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की ये बिग बजट फिल्म 1 नवंबर यानी दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी बता दें, इस फिल्म ने रिलीज होने के पांच दिन में ही डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

पांच दिन में किया इतने करोड़ का कलेक्शन 

फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ 43.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन की कमाई 42.5 करोड़ हुई। रविवार तीसरे दिन ‘सिंघम अगेन’ ने 35.75 करोड़ की कमाई की। इसके बाद रोहित शेट्टी की फिल्म मंडे टेस्ट में भी पास हो गई। फिल्म ने चौथे दिन करीब 18 करोड़ और पांचवें दिन 13.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म के कुल कलेक्शन पर नजर डालें तो ‘सैक्निल्क’ की रिपोर्ट के मुताबिक पांच दिन में इस फिल्म ने भारत में अब तक 153.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की 

‘सिंघम अगेन’ ने दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। दिवाली पर रिलीज हुई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। यह अजय देवगन के करियर की सबसे सुपरहिट फिल्म है। रोहित शेट्टी की पुलिस यूनिवर्स में यह पांचवीं फिल्म है। इससे पहले सिंघम, सिंघम रिटर्न्स , सिम्बा , सूर्यवंशी जैसी फिल्में दर्शकों के सामने आ चुकी हैं।

Singham Again Box Office Collection Day 5 : 350 करोड़ के बजट से बनी फिल्म  

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का कुल बजट 350 करोड़ रुपये है। इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए फिल्म को 150 करोड़ की कमाई और करनी होगी। इसके अलावा यह फिल्म अजय देवगन के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

ये भी पढ़ें: Chhath Pooja 2024 : छठ महापर्व को लेकर घाटों पर पुख्ता इंतजाम, सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया-3’ के बीच दिखी टक्कर  

वहीं, इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया-3’ के बीच टक्कर देखने को मिली। अजय देवगन की फिल्म कार्तिक आर्यन पर भारी पड़ी है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ ने 153 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है, जबकि ‘भूल भुलैया-3’ ने 137 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें