Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशFirozabad Bus Accident : बिजली के पोल से टकराई बस, हादसे में...

Firozabad Bus Accident : बिजली के पोल से टकराई बस, हादसे में 16 यात्री घायल

Firozabad Bus Accident : रामगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को हमीरपुर जिले से इगलास जा रही प्राइवेट बस सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस में सवार 16 सवारियां घायल हो गईं, जिनमें से दो लोगों को आगरा रेफर किया गया है।

बिजली के खंभे से टकराई बस  

क्षेत्राधिधारी नगर अरुण चौरसिया ने बताया कि, रामगढ़ थाना क्षेत्र के चनोरा पुल के पास बुधवार की अपराह्न एक प्राइवेट बस अचानक बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गई। दुर्घटना होते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने सूचना पुलिस को दी। मौके पर स्थानीय थानेदार संजीव दुबे फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य आरंभ किया। घटना की जानकारी पर उनके द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया है।

ये भी पढ़ें: Jind Road Accident : डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में एक की मौत

Firozabad Bus Accident : सीओं सीटी ने दी मामले की जानकारी  

मामले की जानकारी देते हुए सीओ सीटी ने बताया कि, इस हादसे में बस में सवार 16 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गये। जिनमें से दो लोगों को गंभीर हालत होने पर आगरा रेफर किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, पुलिस ने इन सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। ये सभी हमीरपुर के रहने वाले हैं और अलीगढ़ जनपद के इगलास में ईंट भट्ठे पर काम करने जा रहे थे। पूछताछ के दौरान पता चला है कि, बस चालक को झपकी लगने से घटना हुई। हालांकि, घटना के बाद चालक मौके से भाग गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें