Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़US Election Result 2024: बहुमत की ओर डोनाल्ड ट्रंप, जानें कितनी पीछे...

US Election Result 2024: बहुमत की ओर डोनाल्ड ट्रंप, जानें कितनी पीछे हैं कमला हैरिस कितना

US Election Result 2024 : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार यानी 5 नवंबर को वोटिंग हुई। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच है। जो बिडेन के नाम वापस लेने के बाद डेमोक्रेट्स की ओर से कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाया गया है। कई सर्वे के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच कड़ी टक्कर है।

US Election Result 2024: कई राज्यों में जबरदस्त मुकाबला

मतदान खत्म होने के बाद ही कई राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गई है और नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं। रुझानों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस से आगे चल रहे हैं। इस बीच, जहां पार्टियों की ओर झुकाव वाले ज्यादातर राज्यों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, वहीं स्विंग स्टेट्स यानी उम्मीदवारों को देखकर अपना समर्थन बदलने वाले राज्यों में मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। फिलहाल रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप ने इन राज्यों में जबरदस्त बढ़त हासिल कर ली है।

US Election Result 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू

US Presidential Election Result 2024: बहुमत की ओर ट्रंप

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के लिए 538 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों में से 270 की जरूरत होती है। फिलहाल ट्रंप 230 सीटों पर जीत दर्ज कर चुके हैं। हैरिस की बात करें तो उनके पास फिलहाल 219 सीटें हैं। अब तक 38 राज्यों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें से 24 में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप और 14 में डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस ने जीत दर्ज की है।

ये भी पढ़ेंः- Sharda Sinha Death: बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा का निधन

US Election Result 2024 Update: दूसरी बार चुनाव लड़ रहे ट्रंप

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं। 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बिडेन ने उन्हें हराया था। बिडेन प्रशासन में कमला हैरिस उपराष्ट्रपति हैं। ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान शुरुआत में श्वेत लोगों पर ध्यान केंद्रित किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें