Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यSultanpur: बेटियों ने खेल प्रतियोगिताओं में लहराया परचम, रोशन किया जिले का...

Sultanpur: बेटियों ने खेल प्रतियोगिताओं में लहराया परचम, रोशन किया जिले का नाम

Sultanpur: वाराणसी में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले की दो बेटियों ने एथलेटिक्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र, जिले व मंडल का नाम रोशन किया। क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की।

800 मीटर में प्राप्त किया पहला स्थान

ग्रांट कुड़वार दहला निवासी साक्षी सिंह ने सीनियर बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया तथा लम्भुआ की साहिन बानो ने जूनियर बालिका वर्ग में 3000 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया।

अभिभावकों व ग्रामीणों में खुशी

व्यायाम शिक्षक कौशलेंद्र सिंह, विनय कुमार सिंह व नीरज विक्रम सिंह के निर्देशन में अभ्यास कर रही बालिकाओं के अभिभावकों व ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है।

यह भी पढ़ेंः-अखिलेश सिंह डिम्पल ने किया पशु अरोग्य मेला का शुभारंभ, दर्जनों पशुओं का हुआ मुफ्त इलाज

मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सुखपाल इंटरमीडिएट कॉलेज तिरहुत की सीनियर बालिका वर्ग की रोली सिंह व शालू सिंह ने ऊंची व लंबी कूद, जूनियर बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में प्रेमकुमारी, सब जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में ऋचा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर वाराणसी में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।.

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें