Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअखिलेश सिंह डिम्पल ने किया पशु अरोग्य मेला का शुभारंभ, दर्जनों पशुओं...

अखिलेश सिंह डिम्पल ने किया पशु अरोग्य मेला का शुभारंभ, दर्जनों पशुओं का हुआ मुफ्त इलाज

सुलतानपुर: मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के निर्देश पर दुबेपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत भदे मोहद्दीपुर गांव में पंडित दीन दयाल उपाध्याय विकासखंड स्तरीय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन भाजपा नेता व दुबेपुर ब्लाक प्रमुख अखिलेश प्रताप सिंह डिम्पल ने किया।

किसानों के हित में सरकार चला रही योजनाएंः Akhilesh Singh

इस दौरान भाजपा नेता अखिलेश प्रताप सिंह डिम्पल ने कहा कि यह सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाएं हैं। इस तरह का मेला हर वर्ष आयोजित किया जाता है। मेले में सरकार द्वारा पशुओं के लिए निशुल्क दवा वितरण की योजना पूरी तरह सफल है। अपने पशुओं के गर्मी में आने के बाद वैज्ञानिक विधि से ही कृत्रिम गर्भाधान कराएं।

डॉ. राजेश वर्मा ने कहा कि पशुधन बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुग्ध प्रोत्साहन योजना, केसीसी योजना व नस्ल सुधार योजना चल रही है। कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरह हमारे पशुपालन विभाग में भी एंबुलेंस सेवा शुरू हो गई है, जो टोल फ्री नंबर 1962 से संचालित होती है। पशुओं के पालन-पोषण के लिए पालकों को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

पशुपालकों को दी गई टीकाकरण की जानकारी

पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश वर्मा ने पशुपालकों को टीकाकरण, बीमा व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। डॉ वर्मा ने मुख्यमंत्री सहभागिता योजनाओं की जानकारी दी, तथा चारा विकास से संबंधित जानकारी साझा की।

पशु चिकित्सक ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रधान हेमंत तिवारी, प्रधान विंदेश्वर वर्मा, अमित तिवारी, पप्पू सिंह सोनबरसा सत्यम सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-Mainpuri: उपचुनाव से पहले बड़ी सफलता, घिरोर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने पकड़ा लाखों का अवैध गांजा

इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा पांच प्रगतिशील पशुपालकों को माला पहनाकर व मिनरल मिक्चर व दवा देकर सम्मानित किया गया। मेले में आए अच्छे नस्ल के घोड़े, गाय व कुत्तों के तीन पशुपालकों को पुरस्कार भी दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें