Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडAlmoda Bus Accident : हादसे में माता-पिता को खोने वाली 3 साल...

Almoda Bus Accident : हादसे में माता-पिता को खोने वाली 3 साल की मासूम की देखभाल करेगी धामी सरकार

Almoda Bus Accident : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद में मारचूला के पास बस हादसा में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी की देखभाल अब उत्तराखंड सरकार करेगी। बता दें, ये जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट करके दी है।

सीएम धामी ने किया पोस्ट   

मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, अल्मोड़ा के मार्चुला में बस हादसे से सभी के हृदय को गहरा आघात पहुंचा है। इस कठिन समय में राज्य सरकार ने हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाली शिवानी बिटिया की देखभाल और शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया है ताकि वह जीवन में आगे बढ़कर स्वयं और माता-पिता के सपनों को साकार कर सके। धामी ने कहा कि, इस दु:खद घटना में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। हमारा कर्तव्य है कि, ऐसे विपरीत समय में एकजुट होकर प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें और उनके जीवन को पुनः स्थिरता देने में अपना योगदान दें।

ये भी पढ़ें: Haryana: पराली जलाने वाले किसानों पर बड़ा एक्शन, 6 गिरफ्तार, आठ पर FIR

पीड़ितों की मदद में जुटी धामी सरकार  

उल्लेखनीय है कि, अल्मोड़ा जनपद में मारचूला के पास सोमवार को एक बस खाई में गिरने से 36 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में किसी के सिर से माता-पिता का साया हट गया तो किसी का चिराग बुझ गया। बता दें, इसी हादसे में शिवानी के माता पिता की मौत हो गई थी। वहीं धामी सरकार इस हादसा के पीड़ितों को हरसंभव सहायता कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें