Jalaun News : उरई कोतवाली क्षेत्र के जालौन रोड पर बने महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी के शोरुम में अचानक मंगलवार की सुबह आग लग गई। गनीमत रही इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। इस आग की चपेट में आकर टीवीएस बाइक की करीब 15 गाड़ी जलकर खाक हो गई वहीं, लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
शॉर्ट सर्किट के चलते शोरुम में लगी आग
बता दें कि, पूरा मामला उरई जालौन स्टेट हाईवे का है यहां मंगलवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते शोरुम में आग लग गई। इस दौरान सुबह के वक्त शोरुम बंद था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शोरुम मालिक को इसकी जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, इन जिलों का पारा सबसे हाई
Jalaun News : आग बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही 8 फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। शोरुम में आग लगने से बेसमेंट में बनी टीवीएस मोटर्स की बाइक भी इसमें जलकर खाक हो गई। बता दें, कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है।