Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLok sabha Election 2024: चुनाव में CM योगी ने खूब बहाया पसीना,...

Lok sabha Election 2024: चुनाव में CM योगी ने खूब बहाया पसीना, 49 दिनों में की 100 से ज्यादा जनसभाएं

Lok sabha Election 2024, Lucknow : लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की डिमांड काफी बढ़ गई है। वह बीजेपी के बड़े स्टार प्रचारक बनकर उभरे हैं। योगी ने 27 मार्च से 18 मई तक 49 दिनों में 111 जनसभाएं कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया है। यूपी के अलावा उनकी सभाएं दूसरे राज्यों में भी हो रही हैं।

अब तक 12 रोड शो कर चुके है सीएम योगी

उनके कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक वह 15 प्रबुद्ध सम्मेलन और 12 रोड शो भी कर चुके हैं। इसके अलावा सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में भी मौजूद रहे। उन्होंने वाराणसी में कार्यकर्ता सम्मेलन में भी हिस्सा लिया। इसके अलावा पांचवें चरण में होने वाले लखनऊ पूर्वी विधानसभा उपचुनाव में भी सीएम योगी ने जनसभा की और मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव के लिए समर्थन की अपील की। पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर पांच केंद्रीय मंत्री मैदान में हैं।

पांचों केंद्रीय मंत्रियों के लिए किया धुआंधार प्रचार 

यूपी के मुखिया के तौर पर योगी आदित्यनाथ ने इन पांचों केंद्रीय मंत्रियों के लिए प्रचार किया और कमल खिलाने की अपील की। इस चरण में सबसे बड़ा नाम रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह का है। इन सीटों पर अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मोहनलालगंज से कौशल किशोर, जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा और फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति भी उम्मीदवार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने 17 मई को बाराबंकी प्रत्याशी राजरानी के लिए रैली की थी।

ये भी पढ़ेंः- विपक्ष के पास न कोई मुद्दा है… न नीति, अनुप्रिया पटेल ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

13 मई को भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी सीट पर चुनाव प्रचार किया था। 12 मई को सीएम योगी ने बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट से प्रत्याशी करण भूषण के लिए भी जनसभा की थी। इसके साथ ही सीएम योगी ने मोहनलालगंज में कौशल किशोर के लिए जनसभा की थी। अमेठी, रायबरेली, जालौन, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, झांसी,फैजाबाद,गोंडा और कैसरगंज में चुनाव प्रचार किया गया है।

पंजाब में भी चुनावी रैली करेंगे सीएम योगी

 इस बीच पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संपर्क कर पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए समय मांगा है। बीजेपी आलाकमान के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ भी पंजाब में चुनावी रैली करते नजर आ सकते हैं। लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है। 18 मई यानी शनिवार शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर चुनाव होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें