Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशLok Sabha Elections: लखनऊ में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों...

Lok Sabha Elections: लखनऊ में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने झोंकी ताकत

Lucknow News : लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन के आखिरी घंटों में भारतीय जनता पार्टी (BJP), समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के लोकसभा प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशी लगातार लखनऊ के मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।

लोगों से की वोट करने की अपील

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह अवध चौराहे के पास शिव शांति धाम आश्रम पहुंचे और वहां पूज्य संत से मुलाकात की। राजनाथ सिंह ने आश्रम में बड़ी संख्या में मौजूद सिंधी समुदाय के श्रद्धालुओं को समय दिया और वोट देने की अपील की। आश्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सिंधी समाज के नेता नानक चंद, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा अपनी गाड़ी से निकले और शहर के गोमती नगर से होते हुए सेंट्रल विधानसभा तिराहा चौराहे से घूमते हुए इमामबाड़ा की ओर चले गए। रविदास मेहरोत्रा गाड़ी से प्रचार करते हुए जगह-जगह रुके और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। सपा का झंडा लगी गाड़ी देखकर जहां भी लोगों ने प्रतिक्रिया दी, रविदास ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सरवर मलिक और उनकी पत्नी शाहीन बानो ने चुनाव प्रचार के आखिरी व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान सरवर मलिक मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में अपने बसपा कार्यकर्ताओं से बातचीत करते रहे। इलाकों में घूम-घूम कर जनता से समर्थन मांगा और वोट देने की अपील की। बसपा प्रत्याशी सरवर ने सुबह से शाम तक लगातार प्रचार किया।

यह भी पढ़ेंः-Lok sabha Election 2024: चुनाव में CM योगी ने खूब बहाया पसीना, 49 दिनों में की 100 से ज्यादा जनसभाएं

राजनाथ सिंह ने गिनाए सरकार के काम

बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने प्रचार के आखिरी घंटों में लखनऊ उत्तरी विधानसभा के मड़ियांव इलाके में एक जनसभा को संबोधित किया। राष्ट्रीय स्तर पर विकास कार्यों को गिनाते हुए राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की पहचान के बारे में जनता से बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में बोलते हुए उन्होंने शहर के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे मतदान के दिन अपने घरों से निकलें और भाजपा को वोट दें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें