Tuesday, November 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeटॉप न्यूज़Iran Hijab Protest Girl: यूनिवर्सिटी में हिजाब के विरोध में कपड़े उतारने...

Iran Hijab Protest Girl: यूनिवर्सिटी में हिजाब के विरोध में कपड़े उतारने वाली युवती कहां है, किए जा रहे डरावने दावे

Iran Hijab Protest Girl: ईरान में कपड़ों से लेकर नमाज तक कई सख्त नियम हैं, जो लोगों के सार्वजनिक जीवन को नियंत्रित करते हैं। सरकार इन नियमों पर कड़ी नजर रखती है। इन नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी-कड़ी सजा दी जाती है। हालांकि, रविवार को इस कट्टरपंथी देश से एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। इतना ही नहीं, इस वीडियो ने एक बार फिर दो साल पहले हुई हिजाब क्रांति की यादें ताजा कर दीं।

Iran Hijab Protest Girl: हिजाब के विरोध में युवती ने उतारे कपड़े

दरअसल, ईरान के ड्रेस कोड के खिलाफ कथित विरोध प्रदर्शन में इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी कैंपस (University Campus) में शनिवार को एक लड़की इनरवियर में घूम रही थी, इस दौरान हाथों में किताबें और सिर ढके हुए लड़कियां मौजूद थीं। दावा किया गया कि लड़की ने इस्लामिक पहनावे के विरोध में अपने कपड़े उतार दिए और इनरवियर में आ गई।

वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि लड़की के साथ नैतिकता पुलिस ने बदसलूकी की, जिसके विरोध में उसने यह कदम उठाया। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब सोशल मीडिया पर यूजर्स उसकी गिरफ्तारी को लेकर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, सवाल यह भी उठ रहा है कि युवती अब कहां है।

Iran Hijab Protest Girl: युवती के समर्थन में उतरे लोग

दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर लोग अहो दरयाई नाम की इस लड़की के समर्थन में उतर आए। ठीक वैसे ही जैसे वे महसा अमिनी के लिए खड़े हुए थे, जिसकी दो साल पहले पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी और उसे ईरान की नैतिक पुलिस ने ‘हिजाब ठीक से न पहनने’ के आरोप में गिरफ्तार किया था।

ईरान जैसे देश में, जहां हिजाब ठीक से न पहनने पर भी जेल हो सकती है, ऐसे विरोध प्रदर्शन ईरानी शासन को सीधी चुनौती हैं। ऐसे में अब सवाल यह है कि इस विरोध प्रदर्शन के बाद अहो दरयाई का क्या हुआ और वह इस समय कहां है। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के डरावने दावे कर रहें है। किसने रेप तो किसी हत्या जैसे दावे कर रहें है।

Iran Hijab Protest Girl: युवती को मनोरोग केंद्र भेजा गया

बता दें कि यह घटना तेहरान में इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की एक शाखा की है। जानकारी के मुताबिक, एक अन्य वीडियो में सुरक्षा बल उसे घेरते और कार में धकेलते नजर आ रहे हैं। एक ईरानी अखबार के हवाले से बताया कि महिला को पहले पुलिस स्टेशन ले जाया गया और फिर मनोरोग केंद्र भेज दिया गया। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने कहा कि ‘हम इस कृत्य के पीछे असली मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’ ईरान में प्रदर्शनकारियों को मनोरोग केंद्रों में भेजने का इतिहास रहा है।

वहीं ईरान की सरकारी एजेंसी इरना के अनुसार, इस्लामिक आज़ाद यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क महानिदेशक आमिर महजौब ने रविवार को अपने एक्स अकाउंट पर इस घटना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दावा किया कि छात्रा ने 2 नवंबर को अनैतिक काम किया था। अधिकारी ने मीडिया में चल रही इस चर्चा को खारिज कर दिया कि कैंपस सुरक्षाकर्मियों ने लड़की के साथ शारीरिक संपर्क किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें