Tuesday, November 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBarabanki News : दबंगों के हौसले हुए बुलंद, पंजाब नेशनल बैंक की...

Barabanki News : दबंगों के हौसले हुए बुलंद, पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में की लूट की कोशिश

Barabanki News:  शहर कोतवाली क्षेत्र के छाया चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा पर लुटेरों ने लूट की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। पीछे के रास्ते से बैंक में दाखिल होकर लुटेरे लॉकर तक पहुंच गए। हालांकि, लुटेरे बैंक के अंदर किसी भी तरह की लूट को अंजाम नहीं दे सके। बैंक मैनेजर की जानकारी पर सोमवार सुबह पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल में जुट गए। पुलिस ने बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया और उसे खंगाल रही है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस  

बता दें, नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छाया चौराहा स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रविवार की बीती देर रात लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। लुटेरे पीछे के रास्ते से बैंक के अंदर दाखिल हुए और अंदर तोड़फोड़ करते हुए लॉकर तक पहुंच गए। लुटेरों ने रात में काफी देर तक बैंक के अंदर लूटपाट की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह से नाकाम रहे। वहीं सुबह जब मैनेजर को इस घटना की जानकारी मिली कि, तो वह तत्काल बैंक पहुंचे। उन्होंने पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया।

Barabanki News : CCTV की मदद से जांच में जुटी पुलिस  

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीवी नाथ सिन्हा, सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी, कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी। पुलिस अधिकारियों ने बैंक परिसर की जांच के बाद आस-पास के लगे सीसीटीवी कैमरे को अपने कब्जे में लिया। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि, पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी गई कि, यहां पर चोरी की कोशिश की गई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए बैंक मैनेजर ने बताया कि, यह साफ हो गया है कि बैंक से किसी भी तरह का उपकरण या रुपयों की चोरी नहीं हुई है। हालांकि, इस घटना के संबंध में समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: पुलिस ने गांजा सहित युवक पर कसा शिकंजा, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

बता दें, पुलिस फोर्स और डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम के साथ बैंक में जांच पड़ताल की गयी। पुलिस की पांच टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं। रात के समय में बैंक परिसर में कोई भी गार्ड नहीं रहता। इसके चलते लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें