Tuesday, November 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडAlmora Bus Accident : सीएम धामी ने अल्मोड़ा हादसे पर जताया शोक,...

Almora Bus Accident : सीएम धामी ने अल्मोड़ा हादसे पर जताया शोक, ARTO को निलंबित करने के दिए आदेश

Almora Bus Accident : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के सल्ट तहसील क्षेत्रांतर्गत कुपि मोटर मार्ग पर हुए बस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री धामी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घटना की मजिस्ट्रेट जांच बैठाई है।

सीएम धामी ने जताया शोक  

बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरे घटनाक्रम पर शोक जताते हुए अधिकारियों से जानकारी लेने के साथ आवश्यक कार्रवाई के लिए लगातार निर्देश दे रहे हैं। बता दें, हादसे में अब तक 38  लोगों की मौत हो चुकी है। मौके पर राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) सल्ट और रानीखेत पुलिस के अलावा प्रशासन की टीमें राहत व बचाव कार्य में लगी हुई हैं।

ये भी पढ़ें: कनाडा में अब सेफ नहीं हिन्दू ! खालिस्तानी चरमपंथियों ने मंदिर में घुसकर श्रद्धालुओं किया हमला

Almora Bus Accident : मृतक के परिजनों को दिया जाएगा 4-4 लाख का मुआवजा 

मौके पर राज्य आपदा प्रबंधन बल (एसडीआरएफ) सल्ट और रानीखेत पुलिस के अलावा प्रशासन की टीमें राहत व बचाव कार्य में लगी हुई हैं। उधर, सीएम धामी ने इस हादसे में आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें