Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीपदयात्रा के दूसरे चरण का आगाज, Kejrival बोले, "यह दिल्ली को बचाने...

पदयात्रा के दूसरे चरण का आगाज, Kejrival बोले, “यह दिल्ली को बचाने का चुनाव है”

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को राजौरी गार्डन में लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि तीन-चार महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं। यह चुनाव आम आदमी पार्टी को दोबारा जिताने का चुनाव नहीं है। बल्कि यह चुनाव दिल्ली को बचाने का चुनाव है।

दस सालों में ईमानदारी से किया कामः Kejrival

लोगों ने दस साल पहले दिल्ली की जिम्मेदारी हमें सौंपी थी। इन दस सालों में हमने बहुत ईमानदारी से काम किया है। दिल्ली में ऐसे काम हुए हैं, जो शायद 75 साल में हिंदुस्तान के किसी राज्य में किसी पार्टी, किसी नेता ने नहीं किए। उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियां यह काम नहीं कर सकतीं या फिर उनकी यह काम करने की नीयत ही नहीं है। इसलिए वह चाहते हैं कि दिल्ली में यह सारे काम बंद कर दिए जाएं।

हमले अपने कार्यकाल में मजबूत किया इंफ्रास्ट्रक्चरः Kejrival

क्योंकि जब से दिल्ली में यह काम शुरू हुए हैं, इन पार्टियों के लिए पूरे देश में जनता का सामना करना मुश्किल हो रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे 2014 की गर्मियां याद हैं। मैं 2015 में मुख्यमंत्री बना। उससे पहले 2014 की गर्मियों में जून, जुलाई, अगस्त में पूरी रात 7-8 घंटे बिजली कटौती होती थी। उस समय पीक डिमांड 5500 मेगावाट थी।

यह भी पढ़ेंः-Kejriwal की पदयात्रा के दूसरे चरण का आगाज, BJP पर साधा निशाना

5500 मेगावाट की पीक डिमांड में 7-8 घंटे बिजली कटौती होती थी। इस साल गर्मियों में दिल्ली में पीक डिमांड 8500 मेगावाट रही लेकिन दिल्ली में एक भी बिजली कटौती नहीं हुई। 24 घंटे बिजली रहती थी। पिछले 10 साल में हमने दिल्ली के पूरे पावर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें