Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानBhai Dooj: बहनों ने जेल में मनाया भाई दूज, सलाखों के पीछे...

Bhai Dooj: बहनों ने जेल में मनाया भाई दूज, सलाखों के पीछे भाईयों को लगाया तिलक

Bhai Dooj: जयपुर के केन्द्रीय कारागार में रविवार को भाई दूज का पर्व मनाया गया। भाई दूज पर 550 से अधिक बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाने केन्द्रीय कारागार पहुंची। बढ़ती भीड़ को देखते हुए जेल प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर जेल परिसर में भावुक माहौल देखने को मिला। जेल परिसर में बहनों ने सलाखों के बीच से ही अपने भाइयों को तिलक लगाया और उन्हें मिठाई खिलाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।

Bhai Dooj: मुलाकात के लिए बढ़ाया गया था समय

जयपुर जेलर राकेश मोहन शर्मा ने बताया कि भाई दूज के अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि से जेल में तिलक लगाने आई बहनों को बिना जांच के जेल परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। हालांकि जेल में बंद कैदियों से मुलाकात के लिए सप्ताह में दो से तीन दिन का समय होता है। लेकिन पर्व को देखते हुए जेल प्रशासन ने मुलाकात के लिए थोड़ी छूट दी। तिलक लगाने आई बहनों को शाम 4 से 5 बजे तक भाइयों से मिलने का समय दिया गया। जेल प्रशासन ने जेल में तिलक लगाने आई बहनों के सामान की गहनता से जांच की। इसके साथ ही जेल में बनी कैंटीन में मिठाई की भी व्यवस्था की गई थी। ताकि कैदी कैंटीन से मिठाई ले सकें।

सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात

भाई दूज पर जेल में आने वाली बहनों की भीड़ को देखते हुए जेल प्रशासन ने एक दिन पहले से ही व्यापक तैयारियां कर ली थीं। जेल प्रशासन ने बिना पर्ची और मुहर के किसी को भी जेल परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया। पर्ची और मुहर लगाने के साथ ही सामान की तलाशी के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की व्यवस्था की गई थी।

यह भी पढ़ेंः-Ujjain News : कार्तिक माह में धूमधाम से निकाली गई बाबा महाकाल की पहली सवारी

बहनें नहीं रोक पाईं आंसू

सलाखों के पीछे खड़े अपने भाई को तिलक लगाते समय बहनें अपने आंसू नहीं रोक पाईं और काफी भावुक नजर आईं। बहनों को रोता देख जेल में बंद भाई की आंखों में भी आंसू आ गए। विदाई के समय बहनों ने अपने भाइयों को कोई अपराध न करने की कसम दिलाई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें