Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानDhaulpur News : जलती चिता से पुलिस ने शव को निकाला बाहर,...

Dhaulpur News : जलती चिता से पुलिस ने शव को निकाला बाहर, कराया पोस्टमार्टम

Dhaulpur News : कोलारी थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने बीच में अंतिम संस्कार रुकवाकर धधकती चिता से शव बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन रविवार (3 नवंबर) को गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर रहे थे। हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। अधजली डेड बॉडी को कब्जे में लिया। युवक की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंच गए थे।

गुपचुप तरीके से परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार 

कोलारी थाना क्षेत्र के नगला खरगपुर गांव में 27 वर्षीय राजेश प्रजापति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन रविवार को गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और अधजली लाश को कब्जे में ले लिया। इसके बाद परिजन और ग्रामीण श्मशान घाट पहुंचे थे, जहां पुलिस ने जांच शुरू की। श्मशान घाट पर राजेश प्रजापति के अंतिम संस्कार की रस्में पूरी हो रही थीं। चिता जलने लगी थी, लेकिन तभी पुलिस को सूचना मिली कि युवक की हत्या हुई है और गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार किया जा रहा है। सीओ अनूप कुमार यादव और थाना प्रभारी भंवर सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे, जिससे वहां उपस्थित भीड़ में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने जलती चिता से शव को निकाला बाहर 

पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से जलती हुई चिता से शव को बाहर निकाला और कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि, युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। परिजन अंतिम संस्कार कर रहे थे, लेकिन पुलिस को हत्या की सूचना मिली थी। अब एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि यह हत्या है या कोई अन्य मामला। परिजनों का कहना है कि, युवक राजेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। युवक शराब का अधिक सेवन करता था। अधिक नशे का आदी होने की वजह से मानसिक संतुलन खो चुका था। इस वजह से बीती रात फांसी का फंदा लगाकर युवक ने आत्महत्या की है।

ये भी पढ़ें: Araria News : धूमधाम से मनाया गया भाई बहन के प्यार का प्रतीक भैया दूज

बता दें, सीओ अनूप कुमार यादव ने बताया कि मामला फिलहाल संदिग्ध है। परिजन आत्महत्या का मामला बता रहे हैं। अगर आत्महत्या हुई है, तब भी कानूनी कार्रवाई होना जरूरी होता है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें