Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशJaipur: अक्षरधाम मंदिर में ठाकुर जी को लगा एक हजार एक व्यंजन...

Jaipur: अक्षरधाम मंदिर में ठाकुर जी को लगा एक हजार एक व्यंजन का भोग

Jaipur: वैशाली नगर स्थित श्री स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जयपुर में शनिवार को प्राचीन वैष्णव परंपरा के अनुसार गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ठाकुरजी का विशेष श्रृंगार किया गया। इस दौरान ठाकुरजी को 1001 से अधिक प्रकार के सात्विक व्यंजनों का भोग लगाया गया।

सुख-समृद्धि एवं विश्व शांति की कामना

इस दौरान डेयरी उत्पादों, फलों, अनाजों से बने राजस्थानी, गुजराती, दक्षिण भारतीय, उत्तर भारतीय एवं अन्य क्षेत्रीय व्यंजनों के साथ देश-विदेश के व्यंजनों की आकर्षक झांकियां सजाई गईं। इस अवसर पर संतों एवं श्रद्धालुओं ने पौराणिक विधि से गोवर्धन पूजा कर अन्नकूट की मुख्य आरती की तथा आमजन की सुख-समृद्धि एवं विश्व शांति की कामना की। अन्नकूट के इस विशेष अवसर पर राज्यवर्धन राठौड़, सतीश पूनिया सहित अनेक गणमान्य लोगों ने गोवर्धन पूजा एवं गौ माता पूजा की तथा अन्नकूट की विशेष झांकी का लाभ उठाया।

रक्तदान शिविर का भी आयोजन

दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए संतों व स्वयंसेवकों द्वारा समर्पण भाव से पार्किंग से लेकर जूते-चप्पल व जलपान की निशुल्क व्यवस्था की गई। इस अवसर पर बाल मंडल द्वारा नशा मुक्ति के लिए प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें दर्शनार्थियों को व्यसनों के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई तथा व्यसन त्यागने के लिए प्रेरित किया गया। पुरुष व महिला स्वयंसेवकों ने घर सभा के माध्यम से पारिवारिक शांति का संदेश दिया। इस अन्नकूट महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के दर्शन व अन्नकूट प्रसादी का लाभ लिया।

यह भी पढ़ेंः-Amit Shah पर कनाडा के आरोपों पर भारत की चेतावनी, कहा- बिगड़ेंगे द्विपक्षीय संबंध

इस दौरान स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस पूरे आयोजन में मंदिर के स्वयंसेवकों व पुलिस प्रशासन का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा। ज्ञातव्य है कि इस वर्ष अक्षरधाम मंदिर जयपुर का द्वि-दशक वर्ष मनाया जा रहा है, जिसके दौरान वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें