Saturday, November 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeछत्तीसगढ़CM Sai ने कहा- नागरिकों के सपनों को साकार करने में लगी...

CM Sai ने कहा- नागरिकों के सपनों को साकार करने में लगी है राज्य सरकार

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 24 वर्ष पूरे होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। 4 नवंबर से शुरू हो रहे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे और 6 तारीख को समापन समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश धनखड़ होंगे।

CM Sai ने दी स्थापना दिवस की बधाई

इसी दिन अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए राज्य अलंकरण दिए जाएंगे। सभी जिलों में राज्योत्सव मनाया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 24 वर्ष पूरे हो रहे हैं। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस सपने के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, उसे साकार करने की दिशा में राज्य निरंतर आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः-Rising Rajasthan: सीएम शर्मा ने कहा देश-विदेश से मिल रहा समर्थन

दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाने की अपील

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य गठन के बाद छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। राज्य सरकार आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, वंचित वर्ग के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए निरंतर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास के लक्ष्य को तेजी से हासिल करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हम सभी मिलकर राज्य को आगे बढ़ाने और विकास की नई इबारत लिखने का संकल्प लें। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से राज्योत्सव के अवसर पर अपने घरों में दीप जलाने और दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाने की अपील भी की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें