Bihar AQI level : राजधानी पटना समेत बिहार के करीब सभी शहरों की वायु गुणवत्ता खराब हो गई है। बिहार में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। पटना में कई जगहों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। आतिशबाजी की वजह से दीपावली के बाद एक्यूआई में बढ़त दर्ज की गई है। हाजीपुर की हवा सबसे प्रदूषित दर्ज की गई।
दीपावली के बाद बढ़ा तेजी से बढ़ा AQI लेवल
दीपावली की रात हुई आतिशबाजी का असर शुक्रवार सुबह देखने को मिला। वहीं गुरुवार शाम से ही राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता हुआ नजर आया। राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहा और तारामंडल क्षेत्र में शाम को एयर क्वालिटी इंडेक्स 170 के पार हो चुका था। पटना के राजा बाजार में भी रात 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स 165 तक पहुंच गया।
सुबह 6 बजे प्रमुख शहरों की वायु गुणवत्ता
बिहार में हाजीपुर की हवा आज सुबह सबसे खराब पाई गई। यहां 304 था। दूसरे जगह पर अररिया- 274, पटना- 267, पूर्णिया- 265, सासाराम- 265, भागलपुर- 255, बेगूसराय- 237, बेतिया- 220, मुजफ्फरपुर- 220 ,सीवान- 217, किशनगंज-216, गया- 192, बिहार शरीफ- 191, छपरा- 178, कटिहार- 171, बक्सर- 170, मोतिहारी- 136, औरंगाबाद- 115, आरा- 73 रही।
डॉक्टरों ने दी सतर्क रहने की सलाह
तो वहीं डॉक्टरों का कहना है कि, राजधानी पटना में वायु प्रदूषित हो गई है। खासकर अस्थामा और सांस संबंधी बीमारी वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे लोगों को फिलहाल मास्क लगाकर ही बाहर निकलना चाहिए। साथ ही वायु प्रदूषण के स्तर ज्यादा बढ़ने से लोगों को आंख में भी जलन होती है।
ये भी पढ़ें: Kolkata: इस बार भी ध्वनि प्रदूषण ने ढाया कहर, चोरी-छिपे बिके खूब पटाखे
वायु गुणवत्ता का लेवल
- एक्यूआई 0-50 को ‘अच्छा’
- 51-100 को ‘संतोषजनक’
- 101-200 को ‘मध्यम’
- 201-300 को ‘खराब’
- 301-400 को ‘बहुत खराब’
- 401-500 को ‘गंभीर’