Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशCM भूपेंद्र पटेल ने PM आवास योजना के लाभार्थियों के साथ मनाई...

CM भूपेंद्र पटेल ने PM आवास योजना के लाभार्थियों के साथ मनाई दीवाली

Gandhinagar News : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस बार दीपावली का पर्व गुरुवार को गांधीनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी परिवारों के साथ उनकी अपनी कॉलोनी नमो नारायण रेसीडेंसी में सभी लोगों के बीच उपस्थित रहकर मनाया।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने कॉलोनी वासियों को दी शुभकामनाएं

इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस उमंग और उत्सव में सभी कॉलोनी वासियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि, जिस तरह आप सभी लोग साथ मिलकर दिवाली का त्योहार मनाते हैं, वैसे ही इस पूरी कॉलोनी की सफाई का भी सभी लोग मिलकर ध्यान रखें। उन्होंने सभी कॉलोनी वासियों को दीपावली और नूतन वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कॉलोनी को स्वच्छता-सफाई के मामले में दूसरी जगहों के लिए एक उदाहरण बनाने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने आवास योजना के लाभार्थी परिवारों के साथ दिवाली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया और आतिशबाजी देखी।

ये भी पढ़ें: Rajasthan: मातम में बदली शादी की खुशियां, रिटायर्ड सूबेदार ने खुद पर पेट्रोल डालकर किया सुसाइड 

Gandhinagar News : सीएम भूपेंद्र के साथ कई अधिकारी मौजूद 

वहीं इस अवसर पर गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, विधायक रीटाबेन पटेल, महानगर पालिका और शहर संगठन के पदाधिकारी, हाउसिंग सचिव और कई अधिकारियों सहित कॉलोनी के लोग भी उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें