Thursday, October 31, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यकरियरPolice recruitment: आयु सीमा बढ़ाने की मांग ,बेरोजगार संघ ने डीजीपी को...

Police recruitment: आयु सीमा बढ़ाने की मांग ,बेरोजगार संघ ने डीजीपी को सौंपा ज्ञापन

Police recruitment: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को ज्ञापन सौंपकर पुलिस भर्ती में आयु सीमा तत्काल बढ़ाए जाने की मांग की। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि बेरोजगार लंबे समय से पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ाए जाने की मांग कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी से मिल चुका है आश्वासन

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नेतृत्व में प्रदेश के हजारों बेरोजगार कई बार सचिवालय और मुख्यमंत्री आवास कूच कर चुके हैं। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पदाधिकारी भूख हड़ताल और टंकी पर चढ़ने जैसे कदम भी उठा चुके हैं, लेकिन पुलिस मुख्यालय, शासन-प्रशासन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बार-बार मुलाकात और आश्वासन मिलने के बावजूद पुलिस मुख्यालय की सुस्ती, बेरोजगारों के प्रति शासन-प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण पुलिस भर्ती में आयु सीमा न बढ़ाए जाने से प्रदेश के लाखों बेरोजगार खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

बेरोजगारों में भारी आक्रोश

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि दिवाली के पावन अवसर पर पुलिस मुख्यालय, शासन-प्रशासन और राज्य सरकार ने प्रदेश के बेरोजगारों को निराशा और हताशा का तोहफा देकर प्रकाश के पर्व को अंधकारमय बना दिया है, जिससे प्रदेश के बेरोजगारों में भारी आक्रोश है। ऐसे में शासन-प्रशासन को तत्काल अतिसंवेदनशीलता दिखाते हुए ‘राज्य स्थापना दिवस’ तक प्रदेश के बेरोजगारों के हित में सकारात्मक निर्णय लेते हुए चल रही पुलिस भर्ती में आयु सीमा बढ़ानी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-WI vs ENG : वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड टीम का ऐलान, बटलर की जगह इस खिलाड़ी को सौंपी गई कमान

अन्यथा प्रदेश के बेरोजगार प्रदेशव्यापी आंदोलन और कुछ आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर होंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस मुख्यालय, शासन-प्रशासन और स्वयं मुख्यमंत्री की होगी। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बेरोजगारों को आश्वस्त किया कि वे उत्तर प्रदेश और हिमाचल की तर्ज पर आयु सीमा बढ़ाने के लिए तत्काल प्रस्ताव शासन को भेज रहे हैं, जिस पर शासन स्तर पर निर्णय लिया जाना है। इस अवसर पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह, सचिन पुरोहित, सचिन तोमर भी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें