Wednesday, October 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeराजस्थानजयपुर में दर्दनाक सड़क हादसाः पुल की दीवार से टकराई तेज रफ्तार...

जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसाः पुल की दीवार से टकराई तेज रफ्तार बस, पांच की मौत, कई घायल

Jaipur News : राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ इलाके में एक बस के पुल की दीवार से टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 36 से ज्यादा घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए लक्ष्मणगढ़ और सीकर के अस्पतालों में ले जाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मृतकों और घायलों की पहचान करने में जुटी है।

Jaipur News :  बस का एक हिस्सा हुआ चकनाचूर

बताया गया कि मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे लक्ष्मणगढ़ में पुलिया के पास सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही एक निजी बस पुलिया से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस का पूरा ड्राइवर साइड का हिस्सा पुल की दीवार से टकराकर चकनाचूर हो गया। टक्कर के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और एक-एक करके सभी को बस से बाहर निकालकर पास के लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ेंः- Shivpuri News : प्याज से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जले

मृतकों और घायलों की पहचान में जुटी पुलिस

इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 36 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस मृतकों और घायलों की पहचान करने में जुटी है। हादसे की सूचना मिलने पर सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भवन भूषण यादव, सिटी डीएसपी (आईपीएस) शाहीन सी और एडीएम रतन कुमार मौके पर पहुंचे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें