Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमLiquor scam case: मीनार बार के मालिक के घर और ठिकानों पर...

Liquor scam case: मीनार बार के मालिक के घर और ठिकानों पर ईडी की रेड

Liquor scam case, रायपुरः धनतेरस के दिन मंगलवार की सुबह शराब घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने रायपुर मीनार बार के मालिक अनिल राठौर के घर और ठिकानों पर छापेमारी की। खबर लिखे जाने तक ईडी की कार्रवाई जारी थी।

Liquor scam case: पूर्व आबकारी सचिव के करीबी

जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने कारोबारी अनिल राठौर के अशोका रतन स्थित घर, मीनार बार और सूर्या अपार्टमेंट में छापेमारी की है। कारोबारी अनिल राठौर झारखंड के पूर्व आबकारी सचिव आईएएस विनय चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के करीबी बताए जाते हैं। खबर है कि ईडी छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के एक पूर्व अधिकारी के घर भी पहुंची है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ेंः-सोना-चांदी खरीदने से पहले जरूर देख लें ये चीज, कभी नहीं खाएंगे धोखा

रायपुर में रची गई थी घोटाले की साजिश

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक झारखंड और छत्तीसगढ़ प्रवर्तन निदेशालय के आधा दर्जन अधिकारी राठौर के ठिकानों पर जांच में जुटे हैं। गौरतलब है कि इस मामले में छत्तीसगढ़ की ईओडब्ल्यू ने झारखंड के आबकारी विभाग के तत्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली थी। एफआईआर दर्ज करने के लिए रांची के विकास कुमार ने आवेदन दिया था। इसके बाद रायपुर में एफआईआर दर्ज की गई थी। आवेदन में कहा गया कि शराब घोटाले की पूरी साजिश रायपुर में ही रची गई और आबकारी नीति में बदलाव किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें