Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडराज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे केदारनाथ धाम, विशेष पूजा अर्चना कर की जनकल्याण...

राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे केदारनाथ धाम, विशेष पूजा अर्चना कर की जनकल्याण की कामना

Kedarnath News : उत्तराखण्ड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सोमवार को बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक कर बाबा की विशेष पूजा अर्चना की साथ ही प्रदेश की प्रगति और खुशहाली के साथ ही विश्व जनकल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों के बारे में भी बातचीत की।

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह पहुंचे केदारनाथ धाम 

बता दें, एक दिवसीय दौरे पर बाबा केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल से.नि. गुरमीत सिंह का जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने VIP हेलीपैड पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। साथ ही इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का अभिनंदन करने के बाद राज्यपाल मुख्य पुजारी से मिले, इस दौरान पुरोहित और पुजारियों द्वारा उनका रुद्राक्ष एवं फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। बता दें, पूजा अर्चन के बाद राज्यपाल ने मंदिर प्रांगण में खड़े श्रद्धालुओं का अभिवादन कर बाबा केदार के जोरदार जयकारे भी लगवाये। साथ ही इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, ये हमारा सौभाग्य है कि हम आज बाबा केदार की पवित्र धरती पर मौजूद हैं तथा हमें उनके दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

चारधाम यात्रा को लेकर की बात 

उन्होंने कहा कि, चार धाम यात्रा अपनी अंतिम चरण में है, और इस यात्रा में अब तक लगभग 43 लाख श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन कर लिये हैं, इस यात्रा में कई कठिनाइयां भी आयी है लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा उपलब्ध करायी गयी बेहतर सुविधाओं व व्यवस्थाओं के सफल संचालन से ही यात्रा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हुई है। इसके लिये उन्होंने यात्रा व्यवस्था में लगे अधिकारी कर्मचारियों, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, आईटीबीपी सहित तीर्थ पुरोहितों का भी आभार व्यक्त किया है।

Kedarnath News :  निर्माण कार्यों की ली जानकारी 

इस अवसर पर उन्होंने केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी जिलाधिकारी से ली। उन्होंने कहा कि, केदारपुरी में जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे हैं उन कार्यों को पूर्ण करने में सभी अधिकारियों एवं इंजीनियरों व श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान है जो विषम कठिन परिस्थितियों में दिन रात कार्य कर केदारपुरी को दिव्य एवं भव्य बनाये जाने के लिये कार्य कर रहे हैं, जिसके लिये उन्होंने सभी के योगदान के लिये उनकी सराहना एवं प्रशंसा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, केदारनाथ में काम कर रहे श्रमिकों एवं कार्मिकों को किसी भी प्रकार कोई परेशानी एवं असुविधा न हो, साथ ही उनके खान-पान एवं स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने को कहा।

ये भी पढ़ें: बच्चों की सुविधा के लिए बदला गया परीक्षा का समय, शिक्षा संसद ने बताई वजह 

जिलाधिकारी के साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद 

बता दें, इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, अमित श्रीवास्तव एडीसी राज्यपाल, मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी केदारनाथ विकास प्राधिकरण योगेन्द्र सिंह, मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग, महावीर तिवारी, लक्ष्मी नारायण जुगरान, ओमप्रकाश शुक्ला, राजकुमार तिवारी, उमेश पोस्ती, विनोद शुक्ला, संजय तिवारी सहित सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी सुरक्षा बल एवं श्रद्धालु मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें