PM Modi Vadodara Visit: स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज करीब दो दशक के बाद भारत दौरे पर हैं। वे रविवार देर रात गुजरात के वडोदरा पहुंचे जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । वहीं सोमवार को पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज ने वडोदरा में रोड शो किया। इसके बाद दोनों नेतओं ने आज वडोदरा में C295 विमान के फाइनल असेंबली लाइन प्लांट का उद्घाटन किया। स्पेन लौटने से पहले वे मंगलवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भी जाएंगे।
PM Modi Vadodara Visit: खुली जीप में किया रोड शो
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज का आज वडोदरा में भव्य स्वागत किया गया। सोमवार सुबह दोनों नेता खुली जीप में सवार होकर नागरिकों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए रोड शो में शामिल हुए। उनका रोड शो वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक करीब सवा तीन किलोमीटर का है।
ये भी पढ़ेंः- Maharashtra Election 2024 : कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट
वडोदरा के लोग उनके रोड शो (PM Modi Mega Road Show In Gujarat) को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। इसके बाद दोनों नेता संयुक्त रूप से टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में C-295 विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करने पहुंचे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरेली में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
PM Modi Road Show: पारंपरिक तरीकों से हुआ स्पेन के राष्ट्रपति का स्वागत
बता दें कि स्पेन के राष्ट्रपति अपनी पत्नी बेगोना गोमेज के साथ देर रात वडोदरा पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर गरबा के साथ पारंपरिक तरीकों से उनका स्वागत किया गया। रोड शो में मोदी।।।मोदी के नारे लगे। वडोदरा में एयरपोर्ट सर्किल से लेकर टाटा फैक्ट्री तक सड़क के दोनों ओर हजारों लोग मौजूद थे। लोगों ने सी-295 विमान से संबंधित बैनर लहराए और हाथ हिलाकर दोनों नेताओं का अभिवादन किया।