Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारBihar: मकान गिरने से ठेकेदार की मौत, हत्या का मामला बनाने की...

Bihar: मकान गिरने से ठेकेदार की मौत, हत्या का मामला बनाने की साजिश

Bihar News : नवादा जिले के हिसुआ बाजार में सविता टॉकीज के पुराने भवन को तोड़ने के मामले में रविवार की शाम छज्जा गिरने से ठेकेदार वासुदेव विश्वकर्मा की मौत के मामले को साजिश के तहत हत्या का मामला बनाने की कोशिश की जा रही है। जिसे जांचकर नाकाम करने की मांग वहां के स्थानीय लोगो ने नवादा के एसपी से की है।

बेटे ने लगाया हत्या का आरोप

जब सिनेमा हॉल के मालिक फल व्यवसायी सुनील सिंह इसे तोड़कर नया भवन बनाना चाहते थे तो वासुदेव विश्वकर्मा ने उनसे संपर्क किया और ध्वस्तीकरण का ठेका ले लिया। उन्होंने मजदूरों को बुलाया और पुरानी बिल्डिंग को तोड़ना शुरू कर दिया। दुर्भाग्यवश, रविवार देर शाम पुरानी इमारत की छत गिर गई। जिसके मलबे में दबकर वासुदेव विश्वकर्मा की मौत हो गई। देर रात तक काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जेसीबी बुलाकर शव को मलबे से बाहर निकालकर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस भी यह मानने को तैयार है कि मौत पुरानी बिल्डिंग गिरने से मलबे में दबने से हुई है। लेकिन मृतक के बेटे विकास विश्वकर्मा का कहना है कि उसके पिता को बुलाकर हत्या कर दी गयी है। लेकिन फल व्यवसायी सुनील सिंह का कहना है कि वासुदेव विश्वकर्मा ने उनके पुराने मकान को तोड़ने का ठेका उनसे लिया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनका पुराना घर अचानक ढह जाने से उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता गणेश पांडे और अनिल प्रसाद सिंह ने नवादा के एसपी से मिलकर न्याय की मांग की है।

पुलिस ने बताया हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वासुदेव विश्वकर्मा रोजाना घर तोड़ने आता था। दुर्भाग्य से जब वह पुराने भवन में घुसा तो मकान की छत अचानक ढह गई और मलबे में दबकर वासुदेव विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई। घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और सच्चाई देखी। पुलिस अधिकारियों का भी मानना है कि मलबा देखने से साफ है कि मौत पुरानी इमारत गिरने से हुई है। ये हत्या नहीं महज़ एक हादसा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें