Thursday, October 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeफीचर्डMaharashtra Elections 2024 : कांग्रेस ने जारी 48 उम्मीदवारों की पहली...

Maharashtra Elections 2024 : कांग्रेस ने जारी 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Maharashtra Congress Candidate List , नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार रात महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। राज्य कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले को साकोली विधानसभा सीट से, पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे धीरज देशमुख को लातूर ग्रामीण से और अमित देशमुख को लातूर शहर से टिकट दिया गया है। जबकि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण को कराड दक्षिण से उम्मीदवार बनाया गया है।

Maharashtra Congress Candidate List

इनके अलावा के.सी. कलकुवा से पडवी, शहादा से राजेंद्र कुमार कृष्णराव गावित, नवापुर से श्रीकृष्ण कुमार सुरूप सिंह नाइक, सकरी से प्रवीणबापू चौरे, धुले ग्रामीण से कुणाल रोहिदास पाटिल, रावेर से धनंजय शिरीष चौधरी,नंदुरबार से किरण दामोदर तड़वी (एसटी), अचलपुर से अनिरुद्ध बबलुभाऊ सुभानराव देशमुख,राजेश पंडितराव अकाडे मलकापुर, चिखली से राहुल सिद्धिविनायक बोंद्रे।

इस तरह रिसोड से अमित सुभाषराव जनक, धामनगांव रेलवे से प्रो. वीरेंद्र वाल्मीकराव जगताप, अमरावती से डॉ. सुनील देशमुख, देवली से रंजीत प्रताप कांबले, नागपुर दक्षिण पश्चिम से प्रफुल्ल विनोद राव गुढे, तेओसा से यशोमति चंद्रकांत ठाकुर, नागपुर सेंट्रल से बंटी बाबा शेलके, विकास पी। ठाकरे नागपुर पश्चिम से डॉ। नितिन काशीनाथ राउत, नागपुर उत्तर से नानाभाऊ फाल्गुनराव पटोले, गोंदिया से राजुरा से सुभाष रामचन्द्रराव धोटे, गोपालदास शंकरलाल अग्रवाल को कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

ये भी पढ़ेंः- हेमंत सोरेन ने पिता की कसम खाकर जनता को ठगा, CM हिमंता का JMM पर जोरदार हमला

इन्हें भी मिला टिकट

पार्टी ने चिमूर से सतीश मनोहरराव वारजुकर, ब्रह्मपुरी सीट से विजय नामदेवराव वडेट्टीवार, हदगांव से माधवराव निवृत्तराव पवार पाटिल, नायगांव से मीनल निरंजन पाटिल (खटगांवकर), पाथरी से सुरेश अंबादास वरपुडकर, भोकर से तिरूपति राव बाबू कदम कोंडेकर, विलास केशवराव औताडे को मैदान में उतारा है। फुलंबरी से, चांदीवली से मोहम्मद आरिफ नसीम खान, धारावी से डॉ। ज्योति एकनाथ गायकवाड़, मुंबादेवी से अमीन अमीराली पटेल, पुरंदर से संजय चंद्रकांत जगताप, भोर से संग्राम अनंतराव थोपटे ,मीरा भयंदर से सैयद मुजफ्फर हुसैन, कस्बा पेठ से रवींद्र हेमराज धांगेकर, संगमनेर से विजय बालासाहेब थोराट।

मलाड पश्चिम से असलम आर शेख, शिरडी से प्रभावती जे.घोगरे, अक्कलकोट से सिद्धराम सतलिंगप्पा म्हात्रे, कोल्हापुर दक्षिण से ऋतुराज संजय पाटिल, करवीर से राहुल पांडुरंग पाटिल, हाटकनंगले से राजू जयंतराव आवले, पलुस-कड़ेगांव से डॉ. विश्वजीत पतंगराव कदम और जाट से विक्रम सिंह बालासाहेब सावंत कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होने हैं। चुनाव परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस राज्य में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी का हिस्सा है जिसमें शिवसेना (उत्तर प्रदेश) भी शामिल है। ) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें