India-Pakistan Kartarpur Corridor, नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान ने कूटनीतिक माध्यम से श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर समझौते की वैधता को पांच साल की अवधि के लिए बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस समझौते की वैधता के विस्तार से भारत से पाकिस्तान स्थित पवित्र गुरुद्वारा जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कॉरिडोर का निर्बाध संचालन सुनिश्चित होगा।
India and Pakistan have renewed the agreement on Sri Kartarpur Sahib Corridor for the next five years.
PM @narendramodi’s government will continue to facilitate our Sikh community’s access to their holy sites.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 22, 2024
इसके साथ ही भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान से तीर्थयात्रियों पर कोई शुल्क या चार्ज न लगाने का आग्रह किया है। पाकिस्तान प्रति यात्रा प्रति तीर्थयात्री 20 अमेरिकी डॉलर का सेवा शुल्क लेता है। तीर्थयात्री इसे हटाने का लगातार अनुरोध कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के नारोवाल स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर तक तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए 24 अक्टूबर 2019 को पांच साल के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।