Tuesday, October 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeछत्तीसगढ़बिरयानी खाने को लेकर हुआ विवाद, युवक ने की दोस्त की हत्या

बिरयानी खाने को लेकर हुआ विवाद, युवक ने की दोस्त की हत्या

Biryani Chhattisgarh Crime: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के अंबिकापुर (Ambikapur) इलाके में बिरयानी खाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार मृतक ने अकेले ही पूरी बिरयानी खा ली थी। इस पर आरोपी युवक को इतना गुस्सा आया कि, उसने अपने दोस्त जगदेव सारथी की बुरी तरह पिटाई कर दी।

पिटाई के बाद जगदेव को गंभीर हालत में में रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।इस मामले को लेकर सूरजपुर एसपी अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि, जगदेव सारथी और आरोपी शहर के नवागढ़ इलाके में किराए के कमरे में रहकर पल्लेदारी का काम करते थे। 10 अगस्त की रात काम से लौटने के बाद दोनों बिरयानी लेकर आए और अमरेश शराब लेने बाहर चला गया।

इलाज के दौरान हुई युवक की मौत  

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, इस बीच जगदेव ने अकेले ही पूरी बिरयानी खा ली। अमरेश लौटा तो बिरयानी खत्म हो चुकी थी। इससे वह नाराज हो गया और उसने जगदेव की जोरदार पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अगले दिन जगदेव ने परिजनों को अपनी हालत के बारे में जानकारी दी।

परिजनों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर होने पर परिजन उसे रायपुर ले गए, जहां इलाज के दौरान 16 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

एसपी ने दी मामले की जानकारी 

एसपी ने बताया कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार जगदेव की मौत जानलेवा हमले से हुई है। पुलिस आरोपी संजय उर्फ ​​अमरेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। आरोपी मूल रूप से बतौली थाना क्षेत्र के बरमकेला का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें: लेनदेन के विवाद को लेकर की युवक की हत्या, पुलिस ने किया हत्यारोपी को गिरफ्तार

आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर 

पुलिस ने रविवार (21 अक्टूबर) को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पीड़ित की पीट-पीटकर हत्या करने की बात कबूल की। ​​जिसके बाद आरोपी अमरेश को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें