Friday, January 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डSitamarhi Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को रौंदा, 3 लोगों...

Sitamarhi Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को रौंदा, 3 लोगों की मौत, 6 घायल

Sitamarhi Road Accident, Patna : बिहार के सीतामढ़ी जिले में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क दुघर्टना हो गई। इस हादसे में तीन लोगो की मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए है । यह हादसा नगर से करीब तीन किलोमीटर दूर सीतामढ़ी-बरियारपुर सड़क मार्ग पर  मोहनपुर में रात करीब पौने ग्यारह बजे हुआ ।

टेंपो बुरी तरह से कुचला

पुलिस के मुताबिक, अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो को बुरी तरह कुचल दिया । टेंपो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। छह अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गये । स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया । ट्रक चालक भागने में सफल रहा । टेंपो सीतामढी रेलवे स्टेशन से बथनाहा थाने के रमनगरा गांव जा रहा था । सीतामढी में ट्रेन से उतरे यात्री टेम्पो पर चढ़ गये। सूचना पर पहुंची 112 व मेहसौल ओपी पुलिस ने घायलों को अपने वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया ।

ये भी पढ़ेंः- Chhapra Firing: बिहार के छपरा में खूनी संघर्ष के बाद इंटरनेट बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान नेपाल निवासी मो. रीगा थाना क्षेत्र के समसुल के फतहपुर निवासी नाशो खान की पहचान रमनगरा निवासी रोजा अंसारी की पुत्री खाजिदा खातून के रूप में की गयी है। SDPO-01 राम कृष्ण ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया ।  तीन लोगों की मौत हो गई है । छह लोग घायल हो गए हैं ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें