Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशRanchi News : अजय सिंह को सौंपी गई राज्य के नए पुलिस...

Ranchi News : अजय सिंह को सौंपी गई राज्य के नए पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी

Ranchi News : चुनाव आयोग के निर्देश पर अजय कुमार सिंह को झारखंड का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया गया है। इसके अलावा वे झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। इससे संबंधित आदेश सोमवार की दोपहर चुनाव आयोग के आदेश पर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी कर दी है।

अजय कुमार सिंह को बनाया गया  

उल्लेखनीय है कि, चुनाव आयोग के निर्देश के बाद 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता से झारखंड डीजीपी पद का प्रभार वापस ले लिया गया था और उन्हें निर्देश दिया गया कि, झारखंड पुलिस हाउसिंग के एमडी के पद पर पदस्थापित अजय कुमार को यह प्रभार सौंपेंगे। इसको लेकर 19 अक्टूबर की शाम गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई थी।

ranchi-news

ये भी पढ़ें: BJP के साथ नहीं जाएगा उद्धव गुट, संजय राउत ने अटकलों को किया खारिज

Ranchi News: 19 अक्टूबर को दिया गया था निर्देश   

चुनाव आयोग ने 19 अक्टूबर को झारखंड सरकार को निर्देश दिया था कि डीजीपी अनुराग गुप्ता को तत्काल हटाकर कैडर में उपलब्ध सबसे वरिष्ठ डीजीपी अधिकारी को प्रभार सौंपे। चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से अपने निर्देशों का पालन करने और 19 अक्टूबर की शाम सात बजे तक एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा था। चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से सोमवार सुबह दस बजे तक पद के लिए विचार किए जाने वाले सीनियर आईपीएस अधिकारियों का एक पैनल भेजने को भी कहा था। उल्लेखनीय है कि, बीते 26 जुलाई को झारखंड सरकार ने 1990 बैच के आईपीएस अनुराग गुप्ता को प्रभारी डीजीपी बनाया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें