Karva Chauth Mehndi Design 2024: कहा जाता है कि, जिस महिला के हाथ में मेहंदी जितनी खूबसूरत रचती है उसे पति का प्यार उतना ही ज्यादा मिलता है। करवा चौथ का त्योहार भारतीय महिलाओं के लिए बेहद खास होता है, इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं।
सोलह श्रृंगार में से मेहंदी सबसे खास मानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि, जिस महिला के हाथ में मेहंदी जितनी खूबसूरत रचती है उसे पति का प्यार उतना ही ज्यादा मिलता है। अगर आप भी घर पे रहकर सिंपल डिजाइन लगाना चाहती हैं तो नीचे दिए गए इन डिजाइन्स को चुन सकती हैं।
सिंपल अरेबिक मेहंदी डिजाइन (Simple Arabic Mehndi Design)
सिपंल अरेबिक मेहंदी डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत लगती है और इसे लगाने में भी काफी कम समय लगता है। ज्यादातर इसे शादीशुदा महिलाओं के साथ लड़कियां भी लगाना पसंद करती हैं। ये डिजाइन 15 से 20 मिनट में लगाई जा सकती है।
जाल मेहंदी डिजाइन (Jaal Mehndi Design)
जाल मेहंगी डिजाइन देखने में जितनी खूबसूरत लगती है ये लगाने में भी उतनी ही आसान होती है। ये ज्यादातर शादीशुदा महिलाएं लगाती है लोकिन आजकल लड़कियां भी इस डिजाइन को काफी पसंद कर रही हैं। जाल डिजाइन लगाने से पूरा हाथ भरा हुआ लगता है साथ ही इसे लगाने में समय भी कम लगता है।
बेल मेहंदी डिजाइन ( Bail Mehndi Design)
बेल मेहंदी डिजाइन लगाना काफी सिंपल होता है, ये कम समय में ही पूरे हाथ को भर देती है। ये दिखने में जितनी सुंदर लगती है साथ ही इसे लगाने में भी कम समय लगता है।
3D मेहंदी डिजाइन (3D Mehndi Design)
3D मेहंदी डिजाइन को लगाने में थोड़ा समय लगता है, इससे हाथ भरा हुआ दिखाई देता है, बेशक ये रचने के बाद काफी सुंदर लगती है लेकिन इसे लगाने में काफी समय लगता है। हालांकि , ये डिजाइन काफी चलन में है।
पीछे हाथ के लिए मेहंदी डिजाइन (Mehndi Design for Backside Hand)
ज्यादातर महिलाएं पीछे के हाथ के डिजाइन पर ज्यादा ध्यान देती हैं, क्योकि ये हमेशा दिखाई देता है। ऐसे में आप पीछे के हाथ में नीचे दी गई डिजाइन को चुन सकते हैं ये डिजाइन लगाने में बेहद आसान होती है और इसे लगाने में वक्त भी कम लगता है।
(Karva Chauth 2024 Mehndi Design)
बता दें, तीज त्योहारों पर मेहंदी का अलग ही महत्व होता है, खासकर करवा चौथ पर मेहंदी के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा होता है। आप भी इन सिंपल और खूबसूरत डिजाइन्स को लगाकर आप त्योहार के मौके पर अपने हाथों को बेहद खूबसूरत बना सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)