Bihar Hooch Tragedy : बिहार के सारण-सीवान जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा सीवान में 32 मौते हुए हैं जबकि सारण में 13 और गोपालगंज में दो लोगों की मौत हुई है। इस मामले में पुलिस ने अवैध शराब के धंधे से जुड़े 450 लोगों को हिरासत में लिया है।
शराब में पाई गई 80 प्रतिशत मिथाइल अल्कोहल
इस मामले में सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हमें मौके से जो शराब मिली थी, उसकी लैब जांच की गई थी। उसमें 80 प्रतिशत मिथाइल अल्कोहल पाया गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। शराब के जहरीली होने का मुख्य कारण उसमें मिथाइल अल्कोहल का पाया जाना है।
डीएम ने कहा कि हम इस बात की जानकारी हासिल कर रहे हैं कि स्प्रिट कहां से आई। हमें घटनास्थल से एक पॉलीथिन और एक बोतल मिली थी। हमने बोतल के ड्रॉपलेट्स को आबकारी विभाग को भेजा था। इसकी रिपोर्ट हमें मिल गई है। जांच में पता चला कि उसमें 80 प्रतिशत मिथाइल अल्कोहल था। एक और हानिकारक तत्व पाया गया।
ये भी पढ़ेंः- Bihar Poisonous Liquor: बिहार में जहरीली शराब का तांडव ! सीवान-सारण में अब तक 26 की मौत
24 घंटें में 250 जगहों पर मारी गई छापेमारी
सारण एसपी कुमार आशीष ने बताया कि हमने पिछले 24 घंटे में 250 छापेमारी की है। पूरे जिले से करीब 1650 लीटर शराब बरामद की गई है। इसके अलावा 13500 लीटर से ज्यादा एक तरह का घोल बरामद कर उसे नष्ट किया गया है। साथ ही 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमारा अभियान जारी है।
Bihar Hooch Tragedy: क्या है मिथाइल अल्कोहल
केमिकल मामलों के जानकारों के मुताबिक, शराब एथिल अल्कोहल से बनती है। यह जहरीली नहीं होती। इसे इथेनॉल भी कहते हैं, जबकि मिथाइल बहुत घातक होती है। यह एथिल की तरह ही होती है, लेकिन इसके गुण बिल्कुल विपरीत होते हैं। मेथेनॉल जहरीली होती है और शरीर में जाने पर कोशिकाओं को मार देती है। यह शरीर के जिस भी हिस्से से गुजरती है, वहां की कोशिकाओं को मार देती है। इससे शरीर सुन्न हो जाता है और आंखों की रोशनी भी चली जाती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)