UP By-Polls 2024, लखनऊ: अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने शुक्रवार को मिल्कीपुर विधानसभा सीट (Milkipur Seat) पर होने वाले उपचुनाव , बहराइच कांड के मुख्य आरोपियों के एनकाउंटर और अन्य मुद्दों पर भाजपा पर जमकर हमला किया।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा सांसद ने कहा, मैं इस सीट से विधायक नहीं हूं। मैंने 12 जून को इस्तीफा दे दिया था। 13 जून को विधानसभा अध्यक्ष ने इस्तीफा स्वीकार कर इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया।
भाजपा पर जमकर साधा निशाना
अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) ने कहा, भाजपा उपचुनाव से डरी हुई है, इसलिए इस सीट पर चुनाव टाल रही है। अयोध्या में हार को ये लोग बर्दाश्त नहीं कर पाए हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी।
लेकिन जनता ने भारत गठबंधन पर भरोसा जताया और हम सांसद बन गए। उन्होंने कहा, भाजपा ने मिल्कीपुर सीट को लेकर बैठक की है और उसे पता है कि इस सीट पर उसकी हार तय है।
ये भी पढ़ेंः- Satyendra Jain Bail: आप नेता सत्येंद्र जैन को 2 साल बाद मिली जमानत, कोर्ट ने रखी ये शर्तें
कांग्रेस गठबंधन पर कहा ये बात
कांग्रेस से गठबंधन पर सपा सांसद ने कहा, जब तक भाजपा को इस देश से बाहर नहीं किया जाता, तब तक भारत गठबंधन बना रहेगा। भाजपा सरकार में देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बहराइच में हुए एनकाउंटर पर उन्होंने कहा कि आरोपियों को कानून के मुताबिक सजा मिलनी चाहिए, यहां तो एनकाउंटर हो रहे हैं। कानून के मुताबिक एनकाउंटर नहीं होते।