Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP by-election : दो पर कांग्रेस बाकी सभी सीटों पर सपा उतारेगी...

UP by-election : दो पर कांग्रेस बाकी सभी सीटों पर सपा उतारेगी अपने प्रत्याशी

UP by-election: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) ने गुरुवार को एक और विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। बिजनौर की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सपा ने महिला प्रत्याशी सुम्बुल राणा को मैदान में उतारने का फैसला किया है।

कांग्रेस को मिलेंगी दो सीटें

इस सीट पर प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही सपा ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट समेत प्रदेश की 10 सीटों में से सात पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। फिलहाल सपा ने जिन सात सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं, उनमें से एक सीट मिल्कीपुर का मामला अभी कोर्ट में लंबित है और चुनाव आयोग ने इसके लिए चुनाव की तिथि तय नहीं की है। हालांकि तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होनी बाकी है। उम्मीद है कि महाराष्ट्र में सीट बंटवारा फाइनल होने के बाद ही यूपी की बाकी दो सीटें गठबंधन में कांग्रेस को दी जाएंगी।

सपा ने पहले ही ले लिया था फैसला

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि उपचुनाव में गाजियाबाद और खैर सीटें कांग्रेस को दी गई हैं। खैर सीट अलीगढ़ जिले में आती है। इन दो सीटों के अलावा सपा बाकी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। कुंदरकी सीट के अलावा पार्टी ने अन्य सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा की है।

यह भी पढ़ेंः-जयराम ठाकुर ने कहा- HRTC हर दिन ले रही जनविरोधी और तुगलकी फैसले

9 अक्टूबर को ही सपा ने मिल्कीपुर के साथ ही करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां में अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए थे। अब कुंदरकी, मीरापुर, गाजियाबाद और खैर सीटें प्रत्याशी उतारने के लिए बची थीं। आज शाम ही सपा ने मीरापुर में अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में राहुल और अखिलेश की मुलाकात के बाद सीटों के बंटवारे पर फैसला ले लिया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें