Thursday, October 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeजम्मू कश्मीरKullu Dussehra Festival: दशहरा पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट, दुकानों...

Kullu Dussehra Festival: दशहरा पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट, दुकानों से लिए गए सैंपल

Kullu Dussehra Festival 2024: अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान खाने पीने की वस्तुओं का स्तर बना रहे तथा उत्सव में आए लोगों के स्वास्थ्य से कोई खिलवाड़ न हो इसको देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने व्यापारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

दशहरा उत्सव में दुकानों से लिए गए सैंपल 

दशहरा उत्सव में हजारों व्यापारी पहुंचे हैं, लाखों की भीड़ जुट रही है वहीं दशहरा पर्व को लेकर खाने पीने की सैंकड़ों दुकानें भी सजी हुई हैं। खाने की प्रतिष्ठानों में खूब भीड़ भी जुट रही है।

खाने पीने की वस्तुओं में घटिया सामग्री इस्तेमाल तो नहीं हो रही इसके मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य सामग्री के सैंपल लेना शुरू कर दिया गया है। यह अभियान दशहरा उत्सव के पहले दिन से ही शुरू किया गया है।

Kullu-dussehra-festival-food-inspector

ये भी पढ़ें: Bihar Poisonous Liquor : बिहार में जहरीली शराब का तांडव ! सीवान-सारण में अब तक 26 की मौत

kullu food safty department: खाद्य सुरक्षा विभाग ने दी जानकारी  

सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग डॉ भविता टंडन (Dr Bhavita Tandon) ने बताया कि, इस साल मोबाइल फूड टेस्टिंग लेबोरेट्री के माध्यम से 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक 83 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। इसमें पानी, खाने के तेल, दुग्ध प्रोडक्ट सहित अन्य शामिल हैं। यह जांच आगे भी जारी रहेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें