Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशPratapgarh News : प्रतापगढ़ में एम्बुलेंस विस्फोट से मचा हड़कंप, जांच में...

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में एम्बुलेंस विस्फोट से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Pratapgarh News : जनपद में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर पर बुधवार की रात सई पुल के पास एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी एम्बुलेंस में हुए जोरदार धमाके ने सनसनी फैला दी है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि, एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए, जिससे आस-पास के लोग और पेट्रोल पंप कर्मचारी बुरी तरह सहम गए। इस हादसे के बाद दहशत का माहौल बन गया।

धमाके से टूटी घर की खिड़कियां 

बता दें, घटना के वक्त एम्बुलेंस में कोई मौजूद नहीं था। हालांकि, धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि, आस-पास के घर और खिड़कियां टूट गईं साथ ही दीवारों में भी दरारें आ गईं। इसके अलावा, पास सड़क से गुजर रहा एक स्कूटी सवार विस्फोट के प्रभाव से घायल हो गया।

एम्बुलेंस में रखा गैस सिलिंडर फटा

एम्बुलेंस रंजीतपुर चिलबिला फ्लाईओवर के पास दो पेट्रोल पंपों के बीच खड़ी थी। वहीं देर रात अचानक उसमें आग लग गई, जिसके बाद एम्बुलेंस में रखा गैस सिलिंडर फट गया। विस्फोट के बाद एम्बुलेंस के टुकड़े-टुकड़े हो गए और यह धमाका कई किलोमीटर दूर तक सुना गया।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत की। पुलिस ने इलाके को घेर लिया और आसपास की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। विशेषज्ञ टीम को बुलाकर साक्ष्यों की जांच की जा रही है। cctv फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि विस्फोट किस वजह से हुआ।

ये भी पढ़ें : Sharad Purnima 2024 : शरद पूर्णिमा पर लोगों ने हर की पौड़ी पर लगाई आस्था की डुबकी

मामले की जांच में जुटी पुलिस

बता दें, पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और आस-पास के लोगों के अनुसार, धमाका अचानक हुआ और इसकी आवाज इतनी तेज थी कि, लोग घबरा गए। पहले कभी इस क्षेत्र में ऐसी घटना नहीं घटी थी, जिससे इलाके के लोग अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि, बुधवार की देर रात एंबुलेंस में विस्फोट हुआ है जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें