Radhika Apte : बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं राधिका ने साल 2012 में ब्रिटिश म्यूजिक कंपोजर बेनेडिक्ट टेलर (Benedict Taylor) से शादी की थी। हाल ही में वे बीएफआई (BFI) लंदन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ‘सिस्टर मिडनाइट’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। जहां फैंस उनके बेबी बंप को देखकर हैरान हो गये।
Radhika Apte ने बेबी बंप के साथ दिया पोज
बता दें, राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने अपने बेबी बंप लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं साथ ही उन्होंने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘सिस्टर मिडनाइट यूके प्रीमियर, बता दें, इन तस्वीरों में वो रेड कार्पेट पर फिल्म की कास्ट के साथ सोलो पोज देती नजर आ रही हैं। शेयर की गई फोटोज् में राधिका ने काले रंग की ऑफ-शोल्डर मिडी ड्रेस पहनी थी। वहीं इन तस्वीरों के सामने आते ही एक्ट्रेस को बधाइयां और शुभकामनाएं मिलनी शुरू हो गई हैं।
View this post on Instagram
साल 2012 में राधिका ने की शादी
राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने 2012 में ब्रिटिश वायलिन वादक और संगीतकार बेनेडिक्ट टेलर से शादी की। मनोरंजन उद्योग में काम करने लंदन और मुंबई के बीच समय बिताने के बावजूद यह जोड़ी लो प्रोफ़ाइल में रहना पसंद करती है। बता दें, राधिका साल 2011 में डांस सीखने के लिए लंदन चली गईं और इस दौरान दोनों दोस्त बन गये। दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने के कुछ सालों बाद 2012 को शादी कर ली।
राधिका आप्टे (Radhika Apte) का वर्कफ्रंट
राधिका को हाल ही में श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति अभिनीत फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में एक कैमियो भूमिका में देखा गया था। वहीं राधिका वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की रिवेंज थ्रिलर सीरीज ‘अक्का’ में भी नजर आएंगी। बता दें, इस सीरीज़ का निर्देशन नवोदित लेखक-निर्देशक धर्मराज शेट्टी द्वारा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Rajkumar Rao नहीं खरीद सकते महंगी कार, इंटरव्यू के दौरान बताई ये वजह
‘अक्का’ सीरीज में भी नजर आएंगी राधिका
बता दें, राधिका आप्टे (Radhika Apte) की ‘सिस्टर मिडनाइट’ एक निराश और मानवद्वेषी नवविवाहित जोड़े की कहानी है। इस कहानी में दोनों की जिंदगी एक ऐसे मोड़ पर आती है, जहां कई चीजें अचानक बदल जाती हैं। इस फिल्म का निर्देशन करण कंधारी ने किया है। इसका प्रीमियर इस साल मई में कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।