Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यShimla Road Accident : शिमला के नेरवा में खाई में पलटी तेज...

Shimla Road Accident : शिमला के नेरवा में खाई में पलटी तेज रफ्तार कार, मौके पर दो लोगों की मौत, दो घायल

Shimla Road Accident : शिमला जिला के चौपाल उपमण्डल में एक भयानक हादसा हो गया, इस हादसे में एक स्कॉर्पियो जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और जीप सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। बता दें, ये हादसा नेरूवा से लगभग 15 किलोमीटर दूर शामठा टिक्करी मार्ग पर पीपलाह नामक जगह पर हुआ।

अनियंत्रित होकर खाई में पलटी स्कॉर्पियो 

पुलिस से मिली स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे। इसमें एक स्थानीय व्यक्ति औऱ तीन बिहार के रहने वाले थे। वहीं दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर मौत हो गई और दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। बता दें, मृतकों की पहचान 38 वर्षीय प्रताप हंसटा पुत्र रती राम गांव बासरा डाकघर टिक्करी तहसील नेरूवा और बिहारी मूल के तुना राम (41) के रूप में की गई है। बता दें, दोनों घायलों का इलाज सिविल अस्पताल नेरूवा में इलाज चल रहा है।

बता दें, ये सभी बीती रात अपने निवास की ओर जा रहे थे कि, चालक द्वारा नियंत्रण खोने से स्कॉर्पियो गहरी खाई में लुढ़क गिरी। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया और हताहतों तथा घायलों को खाई से निकाला।

डीएसपी (DSP) ने दी मामले की जानकारी   

मामले की जानकारी देते हुए चौपाल के डीएसपी सुशांत शर्मा ने बताया कि, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हालांकि, घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है बता दें, इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: निज्जर हत्याकांडः कनाडा के दावों की खुली पोल , ट्रूडो ने माना- भारत के खिलाफ नहीं था कोई ठोस सबूत

हर साल सड़क हादसों में होती है 1 हजार लोगों की मौत  

वहीं चौपाल उपमण्डल में लगातार दूसरी रात सड़क हादसा हुआ है। बता दें, इससे पहले मंगलवार की रात चौपाल के लिहाट नाला में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार सभी तीन युवक मारे गए थे। तीनों मृतक शिमला जिला के जुब्बल के रहने वाले थे। बता दें, हिमाचल प्रदेश की घुमावदार सड़कों पर हर साल सड़क हादसों में करीब एक हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें