New Delhi : दिल्ली में गुरुवार को आयोजित ‘महिला न्याय संवाद’ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने कई बड़े ऐलान किये। राहुल ने कहा कि वह राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को जगह देंगे। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि यहां 50 फीसदी महिलाएं हों। महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 50 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। जब तक महिलाओं की भागीदारी नहीं होगी यह देश प्रगति नहीं कर सकता ।
कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज के लिए मांगा वोट
उत्तर-पश्चिम दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज के लिए वोट करने की अपील करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि महिला और पुरुष दोनों काम पर जाते हैं, लेकिन जब महिला घर लौटती है तो उसकी दूसरी पाली शुरू हो जाती है। वह बच्चों का पालन-पोषण करती है और उनके बीमार होने पर उनकी देखभाल करती है। वे घर में खाना बनाती हैं, सबका ख्याल रखती हैं और इसके लिए महिलाओं को कभी कुछ नहीं दिया जाता। एक तरह से वो ये सब फ्री में करती हैं।
महिलाओं की आर्थिक सोच पुरुषों से बेहतर
उन्होंने आगे कहा कि यह सच है कि अगर भारतीय पुरुष 8 घंटे काम करते हैं तो महिलाएं 16 घंटे काम करती हैं। पुरुषों और महिलाओं के बीच पैसे खर्च करने का तरीका अलग-अलग होता है। महिलाएं पैसे बचाती हैं, बच्चों के बारे में सोचती हैं, आगे की योजना बनाती हैं । महिलाओं की आर्थिक सोच पुरुषों से बेहतर होती है। इन 8 घंटों के लिए सरकार महिलाओं को पैसे देगी। हम नहीं चाहते कि आप मुफ्त में काम करें, इसलिए हम ‘महालक्ष्मी योजना’ लाए हैं।’ महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में प्रति माह 8,500 रुपये यानी प्रति वर्ष एक लाख रुपये जायेंगे।
ये भी पढ़ेंः- Lok Sabha Elections: बुनकरों का किला किसको बिठाएगा सत्ता की कालीन पर!
उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। इसके पीछे सोच यह है कि महिलाएं परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकती हैं। दूसरी बात यह है कि आप फ्री में काम करें, हमारी सोच यह है कि आपको फ्री में काम नहीं करना चाहिए। तीसरी बात ये है कि अगर महिलाओं को पैसे दिए जाएंगे तो वो दूर तक सोचेगी। हम जानते हैं कि महिलाओं की आवाज दबा दी जाती है। आपको घर में दबाया जाता है, आपको समाज में दबाया जाता है, आपको सड़कों पर धमकाया जाता है।
भाजपा पर जमकर बोला हमला
राहुल गांधी ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने महिला आरक्षण बिल को संसद में बहुत धूमधाम से पास कराया। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह इसे 10 साल बाद लागू करेंगे। सर्वे होगा और फिर इसे लागू किया जायेगा। ये लोग सर्वे भी नहीं करेंगे । 20, 25, 50 साल तक भी सर्वे नहीं होने वाला है। उनका सबसे बड़ा संगठन आरएसएस है और वे महिलाओं को आरएसएस में स्वीकार नहीं करते । हम ऐसा नहीं करेंगे, हम आपको तुरंत महिला आरक्षण देंगे।