Friday, January 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeहरियाणाGurugram: जीएमडीए व नगर निगम ने चलाया अभियान, बस स्टैंड क्षेत्र में...

Gurugram: जीएमडीए व नगर निगम ने चलाया अभियान, बस स्टैंड क्षेत्र में हटाए गए अतिक्रमण

Gurugram News : मंगलवार को बस स्टैंड क्षेत्र में जीएमडीए व नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणों को हटाया। इस दौरान डीटीपी आरएस बाट के नेतृत्व में जीएमडीए व निगम टीमें जेसीबी व पुलिस बल लेकर बस स्टैंड क्षेत्र में पहुंची।

रेहड़ी-पटरी पर लगी दुकानों को हटवाया गया  

यहां पर सडक़ों के किनारे व फुटपाथ क्षेत्र में अवैध रूप से रेहड़ी-पटरी, टीनशेडनुमा स्ट्रक्चरों सहित अन्य प्रकार के अनाधिकृत स्ट्रक्चरों के माध्यम से किए गए अतिक्रमण पर पीले पंजे ने कार्रवाई शुरू की। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

इनफोर्समेंट टीमों का किया गया गठन 

साथ ही नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा निगम क्षेत्र में अवैध व अनाधिकृत निर्माणों तथा सडक़ों व बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए चारों जोन में अलग-अलग इनफोर्समेंट टीमों का गठन किया हुआ है।

ये भी पढ़ें: Hyderabad News : ऑटो-रिक्शा चालक ने महिला के साथ दिया दुष्कर्म की घटना को अंजाम

सीटीपी सतीश पराशर ने इनफोर्समेंट टीम को दिए निर्देश  

बस स्टैंड क्षेत्र निगम के जोन-2 क्षेत्र में आता है, जिसके लिए जोन में अतिरिक्त आयुक्त का कार्यभार संभाल रहे नगर निगम गुरुग्राम के सीटीपी सतीश पराशर ने इनफोर्समेंट टीम को निर्देश दिए कि, वे मंगलवार को की जाने वाली कार्रवाई के दौरान GMDA टीम के साथ उपस्थित रहेंगे। बता दें, उनके निर्देशों की पालना में स्ट्रीट फॉर पीपल के नोडल अधिकारी मोहित शर्मा सहित एनफोर्समेंट टीम के 3 कनिष्ठ अभियंता व अन्य कर्मचारियों ने कार्रवाई के दौरान जीएमडीए टीम का सहयोग किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें