Friday, January 3, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यबंद कमरे में मिला किरायेदार का शव, जांच में जुटी डॉग स्क्वायड...

बंद कमरे में मिला किरायेदार का शव, जांच में जुटी डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम

Hamirpur News : सोमवार को सुमेरपुर कस्बे के वार्ड नंबर 13 में एक किराए के मकान में रह रहे टायल्स मिस्त्री का सड़ा गला शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। वहीं मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के दिन से मृतक की पत्नी अपने बच्चों के साथ गायब है। सीओ सदर ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद थानाध्यक्ष को खुलासा करने के निर्देश दिए है।

जांच के लिए पहुंची डॉग स्क्वाड की टीम   

बता दें, साक्ष्य एकत्र करने के लिए फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वाड टीम भी मौके पर पहुंची। सुमेरपुर कस्बे के वार्ड नंबर 13 में लालू पब्लिक स्कूल के पीछे गफ्फार का मकान है। इस मकान में महोबा जनपद का निवासी बाबू विश्वकर्मा अपनी पत्नी व बच्चों के साथ किराए पर रहता था। उन्होंने करीब दस माह पूर्व मकान किराए पर लिया था। मृतक के शराबी होने के कारण पति-पत्नी में अक्सर विवाद हुआ करता था। जिसको लेकर पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में मारपीट करने की शिकायत भी दी थी। मोहल्ले वासियों के अनुसार नवरात्र की पहली रात को महिला अपने बच्चों के साथ घर से निकल गई थी। उसके बाद फिर वह मोहल्ले में नहीं दिखी। मोहल्ले वासियों का मानना है कि, शायद घटना करने के पश्चात वह कमरे में ताला डालकर गायब हो गई है।

जांच में जुटी पुलिस  

सोमवार को बदबू फैलने पर मोहल्ले वासियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ सदर व थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने दरवाजे का ताला तुड़वाकर अंदर देखा तो शव कमरे में सड़ा गला स्थिति में मिला। मौके पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम साक्ष्य एकत्र करने में जुट गयी।

ये भी पढ़ें: हरदीप पुरी बोले- अगले साल तक 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रण की ओर बढ़ रहा भारत

Hamirpur News: सदर थाना सीओं ने दी जानकारी    

सीओ सदर ने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव सड़ा गला होने से घटना किस तरह की गई इसकी जानकारी नहीं हो पाई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें